अरवल मोड़ के समीप लगा जाम.
Advertisement
बाजार समिति से अरवल मोड़ तक लगा रहा जाम
अरवल मोड़ के समीप लगा जाम. विकराल रूप लेती जा रही है जाम की समस्या जहानाबाद : शहर में जाम की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. गुरुवार को जाम से सड़क पर वाहन रेंगते दिखायी दिये. एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहने के कारण इन दिनों आम लोग जाम से […]
विकराल रूप लेती जा रही है जाम की समस्या
जहानाबाद : शहर में जाम की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है. गुरुवार को जाम से सड़क पर वाहन रेंगते दिखायी दिये. एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहने के कारण इन दिनों आम लोग जाम से हलकान हो रहे हैं. बीते तीन दिनों से सुबह होते ही शहर में जाम लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. एनएच 110 पर जाम लगते ही सीधा असर एनएच 83 पर पड़ना शुरू हो जाता है. अंडरपास के कारण अरवल जहानाबाद पथ पर जाम लगने के कुछ ही देर बाद पटना गया पथ पर भी वाहनों का लंबा काफिला खड़ा हो जाता है. जाम के कारण आम लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. जाम में फंसे बूढ़े बच्चे पानी को तरस जाते हैं. शहर में जिले के पश्चिमी इलाके से एक बड़ी आबादी का आना जाना लगे रहने के कारण आये दिन बाजार समिति से अरवल मोड़ तक जाम की स्थिति पूरे दिन तक बनी रहती है. वहीं एनएच 83 पर भी फिदा हुसैन मोड़ से लेकर बत्तीस भंभरिया तक रूक रूक कर जाम लगने का सिलसिला हमेशा लगा रहता है.
छोटे वाहन ने लिया गली मुहल्ले का सहारा : गुरुवार को एनएच 83 एवं 110 पर जाम लगने के कारण छोटे वाहनों ने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए शहर स्थित मुहल्ले के गलियों का सहारा लिया. पश्चिमी इलाके के लोगों ने अस्पताल मोड़ के पीछे गली से होकर रेलवे पुल के नीचे से गुजर राजाबाजार पहुंचे. छोटे वाहन मोटरसाइकिल, टेेंपो सहित कई गाड़ियों ने स्टेशन जाने के लिए उतरी दौलतपुर रोड का सहारा लिया.
स्कूली बच्चों को होती है परेशानी : जाम के कारण गुरुवार को स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. जाम में फंसे स्कूली बच्चे घंटों जाम में बिलबिलाते रहे. स्कूल से नियत समय पर छूटे बच्चे को जाम के कारण घर पहुंचने में घंटों विलंब हुआ.
ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल होना पड़ा रवाना : शहर में जाम लोगों के ऊपर मुसीबत बन गया है. जाम के वजह से ऑफिस व कार्यालय पहुंचने वाले कर्मियों को काफी परेशानी हुई ग्रामीण क्षेत्र में दफ्तर का काम निबटाकर लौटने वाले कर्मियों को पटना-गया सहित कई जगहों के ट्रेन पकड़ने के लिए राजाबाजार से अरवल मोड़ तक पैदल यात्रा करना पड़ा. आम लोगों को घर पहुंचने के लिए भारी सामान कंधों पर लेकर पैदल अंडरपास पार करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement