जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में जुलाई माह से ही महत्वपूर्ण जांच नहीं हो रही हैं. इसके लिए मरीजों को अस्पताल से बाहर प्राइवेट जांच घरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. साथ ही आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है. कई तरह की महत्वपूर्ण जांच के लिए सरकार द्वारा सदर अस्पताल को ऑटो एनलाइजर मशीन उपलब्ध करायी गयी थी, जो जुलाई से ही बेकार पड़ी है. इस मशीन का इस्तेमाल इसलिए नहीं हो पा रही है, क्योंकि उसके लिए जरूरी केमिकल उपलब्ध नहीं है.
Advertisement
केमिकल के अभाव में बंद पड़ी है जांच मशीन
जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल में जुलाई माह से ही महत्वपूर्ण जांच नहीं हो रही हैं. इसके लिए मरीजों को अस्पताल से बाहर प्राइवेट जांच घरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. साथ ही आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है. कई तरह की महत्वपूर्ण जांच के लिए सरकार द्वारा सदर अस्पताल को ऑटो एनलाइजर […]
जुलाई से पूर्व ही जरूरी केमिकल खत्म हो चुका है और उसके बाद केमिकल की सप्लाइ अभी तक नहीं की गयी है. हालांकि इसके लिए जांच घर में तैनात कर्मियों द्वारा कई बार डिमांड तथा रिमाइंडर भेजा जा चुका है, लेकिन अबतक जरूरी केमिकल उपलब्ध नहीं हो पाया है. ऐसे में कई महत्वपूर्ण जांच बंद है. सदर अस्पताल में महत्वपूर्ण जांच सेंट्रल डाइग्नोशिस द्वारा की जाती थी, लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति और सेंट्रल डाइग्नोशिस के बीच का एग्रीमेंट खत्म हो जाने के बाद जांच बंद हो गयी थी.
ऐसे में सदर अस्पताल में खुले पैथोलैब में ऑटो एनलाइजर मशीन भेजी गयी ताकि मरीजों को सही ढंग से जांच रिपोर्ट मिल सके,जो जुलाई माह से ही केमिकल के अभाव में बंद है. फिलहाल अस्पताल में मेनुअल ब्लड शूगर, एचबी ब्लड ग्रुप, हेमोग्लोबीन, टीसीडीसी, मलेरिया, कालाजार, वीडीआरएल, यूरिन एसिड, प्रिग्रेंसी आदि की जांच हो रही है.
मशीन से होती थी 17 प्रकार की जांच : सदर अस्पताल में लगी ऑटो एनलाइजर मशीन से 17 प्रकार की जांच होती थी. एलएफटी, आरएफटी, कोलेस्ट्रोल, ट्राइ ग्लेस्टाइड, यूरिक एसिड, ब्लड यूरिया, सिरम क्रियेटनीन, लिपिक प्रोफाइल, टोटल प्रोटीन एंड एल्बोमिन, एसजीपीटी, एसजीओटी, सीपीके, ब्लड शूगर आदि की जांच इस मशीन से होती है.
लेकिन केमिकल के अभाव में जांच बंद है. ऐसे में मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केमिकल के अभाव में बायोकेमेस्ट्री की जांच भी बंद है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सेंट्रल स्टोर में केमिकल की उपलब्धता हो गयी है. शीघ्र ही पैथोलैब को केमिकल उपलब्ध करा दिया जायेगा और जल्द ही 17 तरह की जांच शुरू हो जायेगी और मरीजों को ऑटो एनलाइजर मशीन का लाभ मिलने लगेगा. उन्हें बाहर जाकर निजी िक्लनिकों में जांच नहीं करानी पड़ेगी.
डाॅ बीके झा, अस्पताल उपाधीक्षक
सदर अस्पताल पैथ लैब में मरीजों की भीड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement