जहानाबाद नगर : त्योहारी मौसम शुरू होते ही मंगलवार को शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिसके कारण शहर वासी दिनभर परेशान रहें. वहीं सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. जाम में फंसे स्कूली बच्चे भी व्याकुल दिखे. त्योहारी मौसम के कारण वाहनों की बढ़ती आवाजाही और लोगों की बढ़ती भीड़ के साथ ही शहर के दो पुलों पर बाढ़ का पानी चढ़ने के कारण पटना-गया मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनी रही. सुबह से ही जाम लगने का सिलसिला आरंभ हो गया था जो शाम तक बना रहा.
इस दौरान शहर का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त रहा. जाम के कारण अरवल मोड़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. जिससे पैदल जाना भी मुश्किल हो रहा था. हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे पुलिस के जवान जाम समाप्त कराने का प्रयास करते देखे गये. लेकिन उनका प्रयास असफल साबित होता दिखा. मंगलवार की सुबह से ही जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी थी. पहले तो दरधा नदी पुल तथा अरवल मोड़ के आसपास जाम की समस्या उत्पन्न हुयी. लेकिन यह बढ़ते-बढ़ते फिदाहुसैन रोड तक भी जाम पहुंच गया. जाम में फंसे सैकड़ों वाहन पर सवार यात्री प्रशासन को कोसते रहे. लेकिन उन्हें घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा.