24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में सहयोगी गिरफ्तार

मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की रात पुनपुन के अलाउद्दीनचक में प्रोपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में नामजद आरोपित हरनौत के बेढ़ना निवासी संजीत कुमार उर्फ डब्ल्यू को बीते सोमवार की रात पटना स्थित मीठापुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे मंगलवार […]

मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की रात पुनपुन के अलाउद्दीनचक में प्रोपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में नामजद आरोपित हरनौत के बेढ़ना निवासी संजीत कुमार उर्फ डब्ल्यू को बीते सोमवार की रात पटना स्थित मीठापुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया .इस बाबत पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार संजीत टीपीएस काॅलेज, पृथ्वीपुर, पटना में किराये पर रह रहा था़

उसके डेरे से जमीन संबंधित कुछ कागजात व एक चेक बरामद किया गया है .उक्त तीन लाख का चेक किसी एजाज नाम के व्यक्ति द्वारा मृतक जितेंद्र को जारी किया गया है .साथ ही बरामद कागजात में मृतक जितेंद्र के पिता बद्री प्रसाद के नाम से जहानाबाद के मकान का कागजात है .इसके अलावा जहानाबाद मकान का न्यायालय में दिनेश शर्मा से चल रहे मामले से संबंधित कागजात पुलिस ने बरामद किया है .मृतक का चेक व कागजात संजीत के पास कैसे पहुंचा, पुलिस इसी बिंदु पर जांच कर रही है.

पुलिस ने यह भी बताया कि इससे लगता है कि जितेंद्र की हर गतिविधि को संजीत जानता था. पूछताछ में संजीत ने कोई भी ऐसी जानकारी नहीं दी कि पुलिस इस मामले की तह तक पहुंच सके .गौरतलब है कि मृतक के भगीना फुलवारी के पेढ़िया निवासी विक्की द्वारा इस मामले में संजीत सहित चार लोगों को नामजद किया गया था .

इधर, पुलिस तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है .घटना के पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस हत्या की मूल वजह पता कर पाने में विफल है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें