24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के जल स्तर में आयी कमी

मिली राहत. अब शहर के कई इलाकों से निकलने लगा है बाढ़ का पानी पूर्व विधायक ने बाढ़ग्रस्त इलाके का किया भ्रमण बाढ़ पीड़ितों को सहायता दिलाने का दिया आश्वासन जहानाबाद नगर : बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा. तेज धूप के साथ ही नदी का जल स्तर […]

मिली राहत. अब शहर के कई इलाकों से निकलने लगा है बाढ़ का पानी

पूर्व विधायक ने बाढ़ग्रस्त इलाके का किया भ्रमण
बाढ़ पीड़ितों को सहायता दिलाने का दिया आश्वासन
जहानाबाद नगर : बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा. तेज धूप के साथ ही नदी का जल स्तर भी कमने लगा जिससे कई बाढ़ग्रस्त इलाके से पानी निकलने लगा है. हालांकि बाढ़पीड़ितों की परेशानी अभी कम नहीं हुई है. लेकिन नदी का जल स्तर कमने से बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग राहत का सांस लिया है. शनिवार को पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ने शहरी क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाक का भ्रमण कर बाढ़पीड़ितों का दर्द बांटा. उन्होंने बाढ़पीडितों की परेशानी सुन उन्हें सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. शहरी क्षेत्र के निचले इलाके अभी भी बाढ़ के पानी में डूबे हैं
. पूर्व विधायक ने जाफरगंज, होरिलगंज, आंबेडकर नगर आदि बाढ़ग्रस्त इलाके का भ्रमण कर बाढ़ की विभिषिका का जायजा लिया. इस दौरान पूर्व विधायक के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव नयन उर्फ राजू, मो. मुर्तजा अंसारी आदि भी उनके साथ थे. इधर नदी के जल स्तर में आयी कमी के कारण देवरिया मुहल्ले की सड़कों पर बह रहा पानी के स्तर में काफी कमी आयी है. अब लोग घरों से निकलने लगे हैं हालांकि अभी भी उन्हें पानी से होकर ही गुजरना पड़ रहा है.
लेकिन परेशानी में कमी आयी है. कुछ ऐसा ही हाल होरिलगंज मुहल्ले का भी है. हालांकि निचले इलाके में अभी भी कई फूट पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों की परेशानी कम नहीं रही है. नदी के जल स्तर में कमी आने के बाद थाना रोड से पानी नीचे आ गया है. हालांकि अभी भी लोगों को आवाजाही करने से मना किया जा रहा है.
जिला बोर्ड अध्यक्ष ने राहत कार्य का लिया जायजा :जहानाबाद. जिला परिषद के अध्यक्ष आभा रानी ने शनिवार को जहानाबाद और मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. साथ ही साथ वहां चलाये जा रहे राहत कार्य पर संतोष व्यक्त किया. अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अविलंब समुचित सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिले के पदाधिकारियों एवं सरकार से अनुरोध किया है. टेहटा, पीरगंज, अकौना, धीनाबिगहा, धिनधौर बिगहा, माली बिगहा, मजरौटी बिगहा, मठ भगवानपुर के अलावा जहानाबाद के जाफरगंज, आंबेडकर नगर आदि इलाके का उन्होंने जायजा लिया.
इस बीच बाढ़ प्रभावित लोगों ने उनसे अपनी समस्याएं सुनायी और बाढ़ के पानी से हुई बरबादी की भरपाई के लिए सरकारी सहायता दिलाने का अनुरोध किया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि पानी कम जाने के बाद क्षति का वास्तविक आकलन कराया जायेगा. और उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
इसी क्रम में अध्यक्ष ने बालिका कस्तूरबा आवासीय मध्य विद्यालय टेहटा एवं जहानाबाद का भी निरीक्षण किया. इसके बाद जिला बोर्ड अध्यक्ष ने सदर अस्पताल जहानाबाद का भी निरीक्षण किया. जिसमें उपाधीक्षक एवं अन्य चिकित्सकों से मरीजों के इलाज, दवा की आपूर्ति तथा सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के क्रम में मखदुमपुर भाग एक के जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव एवं डाॅ. अजय कुमार यादव सहित अन्य लोग उनके साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें