जहानाबाद : शहरी क्षेत्र में चोर-उचक्कों एवं वाइक चोरों पर नकेल कसने के लिए एसपी आदित्य कुमार ने नगर थाने की पुलिस को जीप छोड़ बाइक से सादे लिबास में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. गुरुवार से अभियान की शुरुआत की गयी है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर व एएसआई स्तर के पुलिस अफसरों को इस विशेष अभियान में लगाया गया है, ताकि अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त हो और वे पकड़े जायें.
साथ ही वैसे असामाजिक तत्वों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी है, जिससे शहर की विधि व्यवस्था भंग हो रही है. 24 घंटे का एस ड्राइव भी चलाया गया. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने, फरार अभियुक्तों को पकड़ने एवं विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर बुधवार की रात चलाये गये एस ड्राइव में 41 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
प्राप्त खबर के अनुसार नगर थाना क्षेत्र से 07, टेहटा ओपी से 05, परसविगहा से 03, मखदुमपुर से 01, विशुनगंज से 05, शकुराबाद से 03, कड़ौनासे 03, काको से 05, पाली से 02 और भेलावर ओपी क्षेत्र से 07 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई है. इधर जिला मुख्यालय में चोरी, वाहन चोरी एवं छिनैती की घटनाओं के अलावा शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान गुरुवार से शुरू किया गया है.
इस अभियान के तहत नगर थाना क्षेत्र की पुलिस जीप के बजाय मोटरसाइकिल से शहर के विभिन्न इलाकों में गस्त लगा रहे हैं. थानेदार से लेकर सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी सादे लिवास में बाइक पर सवार होकर शहरी क्षेत्र में गस्त लगाते देखे गये. नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आठ बाइक पर सवार पुलिस अफसर समूहों में बंटकर शहर के काको रोड बस स्टैंड, मलहचक मोड़, उँटा मोड़, न्यू इंडोर स्टेडियम, अरवल मोड़, राजाबाजार, उँटा मदारपुर, वभना, सट्टी मोड़, अस्पताल मोड़ एवं कोर्ट एरिया के इलाके में सघन अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने संदिग्ध लोगों की चेकिंग की. साथ ही उचक्कों एवं चोरों को पकड़ने के लिए कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी भी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही है कि चोरी छिपे माफियाओं के द्वारा शहर के विभिन्न मुहल्लों में बाइक के माध्यम से शराब की आपूर्ति करायी जा रही है.
इसे गंभीरता से लेते हुए सादे लिवास में पुलिस अफसर बाइक के माध्यम से शहर की गलियों तक चेकिंग अभियान चलाया. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. पुलिस की इस कार्रवाई से गुरुवार को वैसे लोगों में हड़कंप मची रही जो विधि व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करते हैं.
इंस्पेक्टर से लेकर सब इंस्पेक्टर तक ने शुरू किया छापेमारी अभियान
वाइक चोरी व छिनतई की घटनाओं के विरूद्ध सजग हुई पुलिस
एस ड्राइव में 41 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार