जहानाबाद नगर : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला परिषद सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रामरुप प्रसाद द्वारा किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिप सदस्यों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया गया.
प्रशिक्षण के दौरान लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं मेडिकल सुविधाओं के बारे में भी बताया गया. प्रशिक्षण में शामिल मास्टर ट्रेनरों द्वारा उन्हें पंचायती राज अधिनियम 2006 से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया. उन्हें बताया गया कि कैसे जनभावनाओं का ख्याल रखते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है. लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम 2015 के बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया गया कि निर्धारित समयसीमा के अंदर शिकायतों का निपटारा किया जाना है. इसके लिए कैसे काम करना है. इस संबंध में भी उन्हें बताया गया. तीन दिनों तक जिप सदस्यों को प्रशिक्षण के माध्यम से सभी बिन्दुओं की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण में जिला परिषद के सभी सदस्य उपस्थित थे.