24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी वाहनों के गुजरने से सड़कों का हाल खस्ता

बभना-शकुराबाद पथ के कई जगहों पर उभरे हैं गड्ढे हाल में ही कराया गया था रोड मरम्मत का कार्य जहानाबाद : शहर स्थित दरधा नदी पर बने पुल पर प्रशासन द्वार रोक लगाये जाने के बाद ग्रामीण सड़क का हाल खस्ता होने लगा है. एनएच 83 पर जहानाबाद में बने पुल पर भारी वाहनों के […]

बभना-शकुराबाद पथ के कई जगहों पर उभरे हैं गड्ढे

हाल में ही कराया गया था रोड मरम्मत का कार्य
जहानाबाद : शहर स्थित दरधा नदी पर बने पुल पर प्रशासन द्वार रोक लगाये जाने के बाद ग्रामीण सड़क का हाल खस्ता होने लगा है. एनएच 83 पर जहानाबाद में बने पुल पर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक के बाद ग्रामीण सड़क से ओवरलोड ट्रक के गुजरने के कारण सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन जर्जर होने लगी है. भारी वाहन के गुजरने के कारण विगत चार दिन में ही बभना-शकुराबाद पथ पर कई गड्ढे उभर आये हैं. जबकि हाल-फिलहाल में ही उक्त पथ का रोड एंबुलेंस से कई जगहों पर सड़क रिपेयरिंग का कार्य विभाग द्वारा कराया गया था.
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा-जगह जगह पर कराये गये रिपेयरिंग एक सप्ताह में ही कबड़ने लगी है. उपर से बालू लदा ट्रक एवं भारी वाहन के गुजरने से सड़क की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. बभना, शकुराबाद पथ के दस किलोमीटर के दूरी में कई ऐसे जगह हैं जहां सड़क की हालत दयनीय रहने के वजह से आम लोगों के साथ-साथ यात्री वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उक्त पथ पर सकरिया, पिंजौरा, शाहपुर, अमैन, आलमपुर, चैनपुरा, वसंतपुर, सहित कई एैसे जगह है जहां सड़क दबना शुरू हो गया है. सड़के टूटने व दबने के कारण टेंपो सहित दो पहिया वाहनों की हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं अमैन गांव स्थित सड़क पर गांव का नाला बहने से आम यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें का सामना करना पडता है. ग्रामीणों ने विभाग से सड़क काट नाला देकर रोड किनारे बने नाला से गांव के नाली को जोडने की मांग की है. गौरतलब हो कि अरवल-जहानाबाद पथ पर जहांगीरपुर डायवर्सन व नेहालपुर डायवर्सन स्थिति जर्जर रहने व यात्रि वाहनों के रोक एवं एनएच 83 पर बने दरधा पुल पर रोक के बाद अरवल, करपी, कुर्था एवं गया के तरफ से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन होने के कारण उक्त मार्ग पर वाहनों का दवाब इन दिनों काफी बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें