जहानाबाद सदर : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग के टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ मखदुमपुर डीह एवं पाईविगहा मोड़ के समीप छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के टीम ने अवधेश यादव, रामजीवन यादव,
सरोजनी देवी, बीबी कुम निशां, मो0 बाजीर, मो0 तैयब, मो0 अब्दुल्लाह लतीफ, सोनू प्रसाद, शारदा देवी एवं मुन्नी प्रसाद को बिजली चोरी करते रंगे हाथो पकड़ा. जिसपर बिजली विभाग ने अवधेश यादव 59562, रामजीवन यादव 22586, सरोजनी देवी 78707, बीबी कुम निशां 72310, मो0 तोयेब 114682, मो0 अब्दुला लतीफ 15285, सोनु प्रसाद 59545, शारदा देवी 34948, तथा मुन्नी प्रसाद पर 18184 रूपया का जुर्माना लगाया. बाद में बिजली विभाग ने इन सभी के खिलाफ मखदुमपुर थाना में बिजली चोरी का प्राथमिकी दर्ज करायी है.