कहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
Advertisement
मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी
कहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन जहानाबाद, नगर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. वैजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा. धरना में सचिव विद्यानंद शर्मा ने […]
जहानाबाद, नगर : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षकों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. वैजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा. धरना में सचिव विद्यानंद शर्मा ने सरकार के द्वारा शिक्षकों के समस्याओं, सेवाशर्त का प्रख्यापन तथा नियमित वेतन भुगतान आदि के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाने पर जम कर विरोध दर्ज कराया तथा सरकार के सभी कुटील चालों को नेसनाबुद करने का आह्वान शिक्षकों से किया.
धरना को राजेंद्र शर्मा,रामकिशोर शर्मा,प्रवीण कुमार,कमल नयन,राधाकृष्ण शर्मा आदि ने संबोधित किया. इधर अरवल में भी माध्यमिक शिक्षक संघ का चौथे दिन धरना जारी रहा. धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव अखिलेश कुमार व विनोद कुमार ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. शिक्षक नेताओं ने कहा कि 2015 में हुए समझौते के आलोक में जो वेतनमान दिया वह काफी त्रुटिपूर्ण है. शिक्षकों के लिए सेवाशर्त निधारित करने का जो समझौता तीन महिने के भीतर करनी थी वह आज तक नहीं हुआ. शिक्षक नेताओं ने सरकार को शिक्षा के प्रति संवेदनहीन करार दिया. 11 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित धरना को वशिष्ट कुमार,राकेश कुमार,नंदकिशोर आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement