27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो में जहानाबाद व कबड्डी में घोसी विजेता

समापन. जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता समाप्त जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गोला फेंकतीं छात्रा व खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण आज जहानाबाद नगर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गया. खेल […]

समापन. जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता समाप्त

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गोला फेंकतीं छात्रा व खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेतीं छात्राएं
विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण आज
जहानाबाद नगर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गया. खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये कब्बडी बालक वर्ग में घोसी ने जहानाबाद को पराजित कर दिया. वहीं जहानाबाद को उप विजेता घोषित किया गया. जबकि बालिका वर्ग में जहानाबाद ने रतनी-फरीदपुर को हराया . वहीं खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जहानाबाद विजेता, काको उप विजेता, बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय जहानाबाद विजेता,
कन्या मध्य विद्यालय जहानाबाद उपविजेता, भारोतोलन बालक वर्ग के 50 किलोवर्ग में कन्हैया कुमार , 56 किलो वर्ग में अमित कुमार, 62 किलो वर्ग में अमन कुमार, 77 किलो वर्ग में पप्पू कुमार, 85 किलो वर्ग में भोला कुमार, 90 किलो वर्ग में चंदन कुमार, बालिका वर्ग के 44 किलो वर्ग में पूजा कुमारी, 48 किलो वर्ग में सुशीला कुमारी, 53 किलो वर्ग में प्रियंका कुमारी, 58 किलो वर्ग में अंजनी कुमारी, 63 किलो वर्ग में सरीता कुमारी, 69 किलो वर्ग में उषा कुमारी विजेता रही.
जबकि हैंड बॉल बालक वर्ग में बाल विद्या निकेतन ने पीपीएम स्कूल को पराजित कर विजेता बना. चार गुणा 100 मीटर रीले दौड़ बालक वर्ग में उच्च विद्यालय भारथु विजेता, उच्च विद्यालय बौरी उप विजेता, बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय भारथु विजेता, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय काको उप विजेता, 800 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी प्रथम, सुस्मिता कुमारी द्वितीय, रेशमा परवीन तृतीय, तीन हजार मीटर बालक वर्ग में बृंद कुमार प्रथम, विट्टू कुमार द्वितीय, दुर्गेश कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी प्रथम, उषा कुमारी द्वितीय, निषा कुमारी तृतीय, शॉटपुट बालक वर्ग में तरुण कुमार प्रथम, दुर्गेश कुमार द्वितीय, महेश कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में कुमारी अनामिका प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय, डिस्कस थ्रो के बालक वर्ग में मनीष कुमार प्रथम, दुर्गेश कुमार द्वितीय, आशिष कुमार तृतीय,
बालिक वर्ग में नंदनी कुमार प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, लक्ष्मी कुमारी तृतीय, जेवलीन बालक वर्ग में दुर्गेश कुमार प्रथम, मनीष कुमार द्वितीय, अमित कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम, नंदनी कुमारी द्वितीय, प्रियंका कुमारी तृतीय, लंबी कूद बालक वर्ग में राजू कुमार प्रथम, तरुण कुमार द्वितीय, रामकुमार तृतीय, बालिका वर्ग में सोनी कुमारी प्रथम , नेहा कुमारी द्वितीय, नयनसी कुमारी तृतीय, ऊंची कूद बालक वर्ग में राजू कुमार प्रथम,
अमित कुमार द्वितीय, बिहारी कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय, सुस्मिता कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता प्रतिभागियों के बीच शुक्रवार को पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को अपने विद्यालय के शिक्षक के साथ पुरस्कार लेने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार से जिला महिला खेल का भी आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें