जहानाबाद (नगर) : जिले की विभिन्न नियोजन इकाई के अंतर्गत नियुक्त 12 सौ से अधिक शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है. इन शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है. ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फोल्डर अबतक निगरानी को उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे में इन शिक्षकों के विरुद्ध कभी भी करा फैसला लिया जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि जिले में 58 नियोजन इकाई के खिलाफ फोल्डर नहीं जमा करने के कारण प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं, सभी नियोजन इकाइयों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि नौ अगस्त को राज्य स्तर पर होनेवाली बैठक से पूर्व शिक्षकों के नियोजन से संबंधित फोल्डर जमा करा दें. उन्होंने बताया कि दो प्रखंड नियोजन इकाइयों द्वारा भी कई शिक्षकों का फोल्डर नहीं दिया गया है. ऐसे में इनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. फोल्डर जमा नहीं करने में पंचायत नियोजन इकाई सबसे पीछे है. बार-बार निर्देश के बावजूद उनके द्वारा शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में जिन शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हो रहा है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.