जहानाबाद नगर : शिक्षा व्यवस्था को ठीक करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार का उद्देश्य है. अगर 21वीं सदी का निर्माण करना है तो शिक्षा जरूरी है. इसके लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले यह सबसे आवश्यक है. उक्त बातें सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कही. मननबिगहा जाने से पूर्व स्थानीय […]
जहानाबाद नगर : शिक्षा व्यवस्था को ठीक करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सरकार का उद्देश्य है. अगर 21वीं सदी का निर्माण करना है तो शिक्षा जरूरी है. इसके लिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले यह सबसे आवश्यक है. उक्त बातें सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कही. मननबिगहा जाने से पूर्व स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की जवाबदेही शिक्षा बांटना है डिग्री बांटना नहीं. आज कई स्कूलों व डिग्री कॉलेज सिर्फ डिग्री बांट रहे हैं.
ऐसे स्कूलों व कॉलेजों की जांच करायी जा रही है. अगर इनके यहां मूलभूत व्यवस्था नहीं मिली तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी तथा उनकी मान्यता भी रद्द की जायेगी . उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालय में भी कुछ ऐसा ही खेल चल रहा है. सरकार अरबों रुपये खर्च कर रही है लेकिन मात्र 57 हजार विद्यार्थी ही संस्कृत विद्यालयों में पढ़ रहे हैं. कई विद्यालय तो ऐसे हैं जहां मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है. ऐसे विद्यालयों की जांच करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में संस्कृत विद्यालयों में भी बच्चों को एमडीएम देने की योजना सरकार बना रही है. सरकार बुनियादी शिक्षा को बेहतर करना चाहती है.
इसके लिए शिक्षक समय से विद्यालय आयें , समय से विद्यालय का संचालन हो तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार की प्राथमिकता भी यही है कि विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे. शिक्षकों के समय पर वेतन नहीं मिलने के संबंध में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समय पर पैसा नहीं दिया जाता है जिसके कारण शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है.
हालांकि एक माह के अंदर इस समस्या का निराकरण कर लिया जायेगा. प्रेस वार्ता के बाद शिक्षक प्रतिनिधियों ने मंत्री जी से मिल कर प्रधानाध्यापक में प्रमोशन के संबंध में अपनी बातें रखी तथा उन्हे एक ज्ञापन सौंपा . इससे पूर्व शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा जिले की सीमा रेखा सेवनन गांव के समीप शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी तथा भूमि सुधार राजस्व मंत्री मदन मोहन झा , विधान पार्षद तनवीर अख्तर ,दिलीप चौधरी आदि का स्वागत किया .
स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ,अजय कुमार ,सरवर सलीम ,रामचंद्र साव सोनी ,सुरेंद्र शर्मा ,वीरेंद्र शर्मा आदि शामिल थे.