24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने विभागों की समीक्षा की, दिये टास्क

स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक तैयारियों की समीक्षा की जहानाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस समारोह में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. समारोह को आकर्षक एवं यादगार बनाने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने बारी बारी से […]

स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक

तैयारियों की समीक्षा की
जहानाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस समारोह में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. समारोह को आकर्षक एवं यादगार बनाने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने बारी बारी से तैयारियों से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिया. समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में आयोजित बैठक में स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से तैयार की जाने वाले डायरी के प्रकाशन के विषय में गठित समिति के अध्यक्ष भूमि सुधार उप समाहर्ता से जानकारी ली. स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुतिकरण के लिए डीएम ने डीइओ एवं डीपीओं को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतिकरण के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया.
वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए शिक्षा विभाग से प्रतिभागियों की सूची मांगी गयी. डीएम ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देने तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल देने का निर्देश दिया. जबकि नगर परिषद को गैंबियन की साफ -सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया . 1 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी पंचायतों व टोलों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य की जानकारी देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग को स्थापना दिवस के दिन नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल, रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराने तथा उनके बीच पुरस्कार का वितरण करने का निर्देश दिया गया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को पैदल वाक में भाग लेने वाले वृद्धजनों की सूची बनाने, सीडीपीओ को म्यूजिक चेयर प्रतियोगिता में भाग लेने
वाली महिला प्रतिभागियों की सूची बनाने को कहा गया. डीएम ने सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्यालय की साफ सफाई कराने तथा नीली रोशनी से रोशन करने का निर्देश दिया.
वहीं कृषि विभाग को भव्य तरीके से कृषि मेले का आयोजन कराने को कहा गया. डीएम ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, सांसद, विधायक, आयुक्त, डीआइजी को आमंत्रित किया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि तीन अच्छे थानाध्यक्ष, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका की सूची बनाने का निर्देश संबंधित विभाग के प्रमुख को दिया. बैठक में डीडीसी, एसडीओ के अलावा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ एवं जिले के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें