27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ पर्यावरण के लिए लगाएं पौधे

विश्व में पर्यावरण संकट एक गंभीर मुद्दा है. सभी कार्यक्रमों में पर्यावरण की रक्षा के लिए और स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण बनाने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाने की सलाह दी गयी है. विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित जहानाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिले के कई सरकारी व […]

विश्व में पर्यावरण संकट एक गंभीर मुद्दा है. सभी कार्यक्रमों में पर्यावरण की रक्षा के लिए और स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण बनाने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाने की सलाह दी गयी है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
जहानाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिले के कई सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी कार्यक्रमों में पर्यावरण की रक्षा के लिए और स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण बनाने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाने की सलाह दी गयी है.
पर्यावरण एवं वन विभाग व वन प्रमंडल गया के सौजन्य से व्यवहार न्यायालय में पौधारोपण किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह ने पौधा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर एडीजे शैलेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद, सब जज सुधीर कुमार सिन्हा, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव हरि प्रसाद एवं कई न्यायाधीश और न्यायालयकर्मी मौजूद थे. उनलोगों ने भी न्यायालय परिसर में पौधे लगा कर पर्यावरण को संतुलित रखने का संकल्प लिया. इसके अलावा ऑफिसर्स कॉलोनी में डीएम मनोज कुमार सिंह, एसडीओ नवल किशोर चौधरी, एएसपी संजय सिंह, डीडीसी रामरूप प्रसाद ने पौधारोपण कर प्रदूषण से बचाव व पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए लोगों से पौधा लगाने की अपील की.
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में भारत स्काउट व गाइड जहानाबाद के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डीइओ सच्चिदानंद प्रसाद के नेतृत्व में कई लोगों ने पीपल, अनार, जामुन, पाकड़, आम, अमरूद के पौधे लगाये. साथ ही स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन कर पौधे लगाये गये.
इस मौके पर डीइओ ने कहा कि वृक्ष से वातावरण शुद्ध रहता है. उधर, मानस विद्यालय के चेयरमैन डाॅ नवल किशोर ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला और आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज का इनसान नफा-नुकसान के गणित में उलझा हुआ है, पर उसे खबर नहीं है कि असली लाभ तो पेड़ देते हैं.
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवनचक्र के लिए बहुत मायने रखते हैं. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर, उमेश कुमार, सतीश कुमार सिंह और प्रवीण कुमार उपस्थित थे.
तथागत पब्लिक स्कूल पिंजौर में समारोह के मौके पर पौधे लगाये गये. इस मौके पर प्राचार्य नवल किशोर शर्मा ने कहा कि आज पूरे विश्व में पर्यावरण संकट एक गंभीर मुद्दा है. इसका निराकरण अधिक-से-अधिक पौधा लगा कर किया जा सकता है. उधर, स्वयंसेवी संस्था ज्योति द्वारा पर्यावरण नष्ट करने में पॉलीथिन बैग के योगदान विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन शैलेश कुमार एवं संस्था के सचिव डॉ एसके सुनील ने किया.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण को नष्ट करना आत्महत्या जैसा है. अभियान संस्था के द्वारा काको के रतन विगहा में समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने जामुन के पौधे लगाये. बच्चों एवं अभिभावकों के द्वारा पौधे लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें