रविवार की रात अपराधियों ने लूट लिये थे चार लाख रुपये
Advertisement
लूट मामले में दो के विरुद्ध नामजद एफआइआर
रविवार की रात अपराधियों ने लूट लिये थे चार लाख रुपये दो को नामजद व एक को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है घोसी : थाना क्षेत्र के बौरी बालू घाट पर रविवार की रात अपराधियों द्वारा चार लाख रुपये लूट लिये जाने के मामले में बालू घाट के मुंशी रंजन कुमार के बयान पर थाने […]
दो को नामजद व एक को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है
घोसी : थाना क्षेत्र के बौरी बालू घाट पर रविवार की रात अपराधियों द्वारा चार लाख रुपये लूट लिये जाने के मामले में बालू घाट के मुंशी रंजन कुमार के बयान पर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में दो लोगों को नामजद एवं एक व्यक्ति को अज्ञात अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर घोसी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जूट गयी है. एफआइआर के अनुसार कैरवां गांव के निवासी रंजन
कुमार बौरी बालू घाट पर बतौर मुंशी के रूप में कार्यरत हैं. उनका कहना है कि जब वे घाट पर चालान काट रहे थे तो उसी वक्त हथियारबंद तीन लोग उतर दिशा की ओर से आये जिनमें दो लोगों को वे पहचानते हैं. अपराधियों ने घाट पर आते ही मुंशी को घेर लिया और उसकी आंख में मिर्च का पाउडर झोक दिया.
इसके बाद अपराधियों का गिरोह हथियार के बल पर थैले में रखे चार लाख रुपये लूट लिया. इसमें चालान मद का एक लाख और वहां हिसाब करने आये वंशीधर कंसट्रक्शन के मुंशी अरविंद कुमार के तीन लाख थे. सभी चार लाख रुपये लूट कर अपराधी भाग निकले. जब पीछा किया तो लूटेरों ने गोली चलाकर दहशत कायम कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement