जहानाबाद सदर : स्थानीय रघु सरोज बीएड कॉलेज के प्रांगण में जदयू के कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी ने की.बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी पांच जून से पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. सदस्यता अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक बूथ पर कम से कम दो सक्रिय सदस्य बनाना है. साथ ही पार्टी को जिले से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है.
पार्टी की मजबूती के लिए यह जरूरी है, तभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजबूत होंगे. चुनाव में जो सात निश्चयों को पूरा करने का वादा जनता से किया है उसे पूरा करेंगे. बैठक को प्रवक्ता संजय सिंह, शिववचन सिंह सन्यासी, जगदीश कुशवाहा, इबरार अहमद, जिला पार्षद लाला सिंह, सतीश प्रसाद सिन्हा, दिलीप कुशवाहा, रामजी कुशवाहा, रामप्रवेश यादव, इकबाल लीडर,महेश ठाकुर, नित्यानंद गुप्ता, रंगनाथ शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.