नौ घंटे बाधित रहा सड़क का परिचालन
Advertisement
आंधी-पानी से एनएच 83 पर टूट कर गिरा पेड़
नौ घंटे बाधित रहा सड़क का परिचालन बिजली के छह पोल का तार भी टूटा, देर शाम तक बाधित थी विद्युत आपूर्ति मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की देर रात आयी तेज आंधी पानी से ब्लॉक रोड स्थित एनएच 83 पर अवस्थित क्लिपटस का बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे एनएच 83 पर आवागमन पूरी […]
बिजली के छह पोल का तार भी टूटा, देर शाम तक बाधित थी विद्युत आपूर्ति
मसौढ़ी : बीते शुक्रवार की देर रात आयी तेज आंधी पानी से ब्लॉक रोड स्थित एनएच 83 पर अवस्थित क्लिपटस का बड़ा पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे एनएच 83 पर आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया. पेड़ के गिरने से 11 केवी व 440 वोल्ट का बिजली के छह पोल का तार भी टूट कर गिर गया. इसके कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी
और पानी के लिए शहर में हाहाकार मच गया. शनिवार को पूर्वाह्न करीब नौ बजे जेसीबी मशीन से पेड़ के टुकड़े में काटा गया और वहां से उसे हटाया गया. इसके बाद सड़क का परिचालन शुरू हो सका. इस दौरान करीब नौत घंटे तक वहां सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही. इधर आधा दर्जन पोल के तार टूट जाने के देर रात से शनिवार को देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही अौर शहरवासी पानी के के लिए तरस गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement