पंचायत चुनाव . उत्साह के साथ शांतिपूर्ण हुआ पांचवें चरण का चुनाव
Advertisement
काको में 64.65 प्रतिशत मतदान
पंचायत चुनाव . उत्साह के साथ शांतिपूर्ण हुआ पांचवें चरण का चुनाव जहानाबाद/काको : गरमी की तपिश को झेलते हुए काको प्रखंड क्षेत्र के पुरुष और महिला मतदाता गांव की सरकार बनाने के लिए मंगलवार को अपने-अपने घरों से निकले और उत्साह के साथ मतदान किया. पांचवें चरण का चुनाव काको प्रखंड क्षेत्र की सभी […]
जहानाबाद/काको : गरमी की तपिश को झेलते हुए काको प्रखंड क्षेत्र के पुरुष और महिला मतदाता गांव की सरकार बनाने के लिए मंगलवार को अपने-अपने घरों से निकले और उत्साह के साथ मतदान किया. पांचवें चरण का चुनाव काको प्रखंड क्षेत्र की सभी 16 पंचायतों में प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हुआ.
मतदान के दौरान जिस किसी भी शरारती तत्व ने हंगामा मचाने, बोगस वोट डालने और मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की उनकी पुलिस ने खदेड़ कर पिटाई की. अशांति मचाने के आरोप में प्रखंड क्षेत्र विभिन्न बूथों से एक महिला सहित 19 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
इनमें 18 लोग काको और पाली थाना तथा एक व्यक्ति भेलावर ओपी क्षेत्र से हिरासत में लिये गये. प्रखंड क्षेत्र के कुल 236 मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पूर्वाह्न सात बजे से लेकर अपराह्न चार बजे तक मतदान किये जाने का समय निर्धारित था, लेकिन जो वोटर चार बजे के पूर्व बूथों पर लाइन में लग गये थे. उन्होंने निर्धारित समय के बाद भी वोटिंग की. प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों को परची उपलब्ध करा दी गयी थी. मतदान की समाप्ति के उपरांत शाम छह बजे तक 62 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. मतदान के प्रतिशत की वास्तविक गणना की जा रही थी.
मतदान के दौरान गड़बड़ी करनेवाले तत्वों से पुलिस सख्ती से पेश आयी. प्रखंड क्षेत्र के लोहा बिगहा, हाजीसराय, काजी दौलतपुर, नोनही, नगवां, रसलपुर, और काको मल्लिक टोला सहित कई गांव के बूथों के समीप लोग नाहक जमावड़ा लगाये हुए थे. इसकी सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस ने कई लोगों की पिटाई भी की.
पूरे मतदान के दौरान डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, एसडीओ नवल किशोर चौधरी, डीडीसी रामरूप प्रसाद, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एएसपी संजय कुमार सिंह, एसएसबी के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पाली के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार और भेलावर ओपी के प्रभारी मुकेश कुमार ने सशस्त्र बलों के साथ क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.
मतदान को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं में भी उत्साह चरम पर था. पिंजौरा रोड में देवकली देवी नामक एक दिव्यांग वृद्धा अपने पोते के साथ वोट देने के लिए बूथ पर जा रही थी. नोनही बूथ पर 95 वर्षीया चंद्रमणि देवी वोट डाल कर बेहद खुश थी.
रामदानी गांव के बूथ के समीप एक प्रत्याशी का कुछ प्रचार पंप्लेटफेंका हुआ था. इस बूथ पर उत्साह के साथ लोगों ने वोट डाले.
सुरक्षा के किये गये तगड़े प्रबंध : पांचवें चरण के चुनाव में भी पूर्व की भांति प्रशासन के द्वारा बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. लगभग सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. 73 गश्ती दल और 73 स्टैटिक दल का गठन किया गया था. काको प्रखंड क्षेत्र की सीमाएं सील कर दी गयी थी. जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. कुल 236 मतदान केंद्रों में पांच दर्जन से अधिक संवेदनशील और 70 बूथ नक्सलग्रस्त श्रेणी में रखे गये थे,
जहां सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. पुलिस अधिकारियों के अलावा एसएसबी के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार अपने जवानों के साथ नक्सलग्रस्त बूथों पर पैनी नजर जमाये हुए थे. मोटरसाइकिल पर सवार कई जवानों की टोली पूरे प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केंद्र का जायजा लेते देखे गये.
बेचैन दिख रहे थे प्रत्याशी : काको प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कराने के दौरान सभी प्रत्याशी बेचैन दिख रहे थे. सभी मतदान केंद्रों पर तो शांतिपूर्ण ढंग से लाइन लगकर मतदान हो रहा था, लेकिन प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं के घर पर बार-बार दस्तक दे रहे थे और उन्हें मतदान केंद्र पर जाकर वोट देने के लिए आरजू विनती करते देखे गये. यह स्थिति सभी पंचायतों के प्रत्याशियों के बीच देखने को मिली.
कई गांवों के बूथों पर जमावड़ा लगानेवालों को पुलिस ने खदेड़ा
गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने के आरोप में 19 लोग हिरासत में
बोगस वोटिंग के आरोप में महिला वोटर पकड़ायी
नक्सलग्रस्त बूथों पर एसएसबी की थी कड़ी चौकसी
नाती-पोते के सहारे बुजुर्ग व दिव्यांग महिलाओं ने डाले वोट
महिला वोटरों में दिखा गजब का उत्साह
काको प्रखंड क्षेत्र के कई बूथ ऐसे थे जहां पुरुषों के बजाय महिलाओं में मतदान के प्रति ज्यादा उत्साह दिखा. काको प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 11 हजार 300 हैं, जिनमें महिला वोटरों की संख्या 52 हजार 916 है. मतदान के दौरान पिंजौरा, मई, मनियारी, शेखपुरा, रामदानी, बारा, डेढ़सैया, नारायणपुर, लोदीपुर, धर्मपुर सहित कई गांव ऐसे थे, जहां शुरू में तो महिलाओं की संख्या कम थी, लेकिन मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे बाद महिला वोटरों की लंबी कतार लग गयी.
महिलाओं ने तपती गरमी को झेलते हुए अपने-अपने वोट डाले. प्रारंभिक दौर में मतदान की गति धीमी रहने से महिला वोटर मतदान कर्मियों के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रही थी. इसकी शिकायत लोग कर रहे थे, लेकिन बाद में मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ा और महिला वोटरों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
शाम चार बजे तक कई बूथों पर महिला वोटरों के द्वारा वोट डालते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement