जहानाबाद : जिले के तीन स्थानों पर सोमवार को हुई अगलगी की घटनाओं में दो झोंपड़ियां जल गयीं. इस अग्निकांड में हजारों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. आगलगी की तीनों घटनाओं की सूचना पाकर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अगली की पहली घटना काको प्रखंड के बीबीपुर गांव के समीप हुई. बिजली का तार टूट कर झलासी में गिर गया, जिससे आग लग गयी.
आग से उठी चिनगारी समीप की एक झोंपड़ी में जा गिरी, जिससे वहां रखा सारा सामान जल गया. एक अन्य घटना धामापुर गांव के पास हुई. कुछ लोग शहद निकालने के लिए मधुमक्खी के छत्ते के नीचे आग जला रहे थे. बगल में एक झोंपड़ी थी, जिस पर चिंगारी जा गिरी और हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति स्वाहा हो गयी. मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर गांव स्थित एक बगीचे में आग लगने की सूचना पाकर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग को बुझाया.