अपराध रोकने में विफल हैं मुख्यमंत्री
Advertisement
गिरफ्तारी नहीं हाेने पर होगा राज्यव्यापी आंदोलन
अपराध रोकने में विफल हैं मुख्यमंत्री जहानाबाद (सदर) : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्य में अपहरण, हत्या, लूट, व रंगदारी मांगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे रोकने में मुख्यमंत्री विफल साबित हो […]
जहानाबाद (सदर) : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्य में अपहरण, हत्या, लूट, व रंगदारी मांगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे रोकने में मुख्यमंत्री विफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा जिले के एकंगरसराय से व्यवसायी पुत्र ऋतिक का पैसे के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गयी. इससे राज्य भर के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.
आरोपित का थाने से भाग जाना व अगले दिन ऋतिक का शव बरामद होना आश्चर्य की बात है. उन्होंने कहा कि इसी तरह भोजपुर जिले के शाहपुर से अपहृत छात्र सौरव का शव बरामद हुआ, जबकि पटना सिटी से एक सप्ताह से गायब व्यवसायी बसंत शर्मा का अब तक सुराग नहीं मिला है. वहीं, लगातार हो रही बैंक लूट की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement