पंचायत चुनाव . कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को होगी वोिटंग
Advertisement
प्रचार का आज अंतिम दिन
पंचायत चुनाव . कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को होगी वोिटंग आपसी समन्वय बनाकर चुनाव को शांतिपूर्ण कराएं संपन्न जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण जहानाबाद, नगर : जिले में पंचायत चुनाव का चुनाव 24 अप्रैल से होना है. प्रथम चरण में मोदनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के साथ ही वोटिंग शुरू हो […]
आपसी समन्वय बनाकर चुनाव को शांतिपूर्ण कराएं संपन्न
जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण
जहानाबाद, नगर : जिले में पंचायत चुनाव का चुनाव 24 अप्रैल से होना है. प्रथम चरण में मोदनगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के साथ ही वोटिंग शुरू हो जायेगी. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा कई स्तर पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गुरुवार को समारहणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जोनल पदाधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षण में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी शामिल थे. प्रशिक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी द्वारा पदाधिकारियों से कहा गया कि वे आपसी समन्वय बनाकर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करायें. प्रशिक्षण के दौरान जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके कार्यों की जानकारी देने के साथ ही आपस में कैसे कॉडिनेशन करना है तथा वरीय पदाधिकारी को कैसे सूचित करना है इस संबंध में जानकारी दी गयी.
चुनाव के दौरान उनकी तैनाती तथा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर उठाये जाने वाले आवश्यक कदमों की जानकारी दी गयी. साथ ही यह बताया गया कि किसी भी परिस्थिति में चुनाव को भयमुक्त एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर कौन-कौन सा कदम उठाया जाना आवश्यक है. बैठक में सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement