जहानाबाद : इंडोर स्टेडियम के निकट स्थित अष्टभूजी मंदिर से मंगलवार को कलशयात्रा निकाली गयी. मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. महिलाओं ने धार्मिक माहौल में माथे पर कलश लेकर शहर स्थित संगम घाट से अपने-अपने कलश में जल भरा.
पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भरा गया जल पुन: मंदिर परिसर में लाकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. धार्मिक अनुष्ठान में मलहचक, शांतिनगर, प्रोफेसर कॉलोनी सहित कई मुहल्लाें के बूढ़े से लेकर बच्चे तक हिस्सा ले रहे हैं.