21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक से मांगी पचास हजार की रंगदारी

संवेदक ने घोसी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी घोसी (जहानाबाद) : जिले के घोषी थाना क्षेत्र के मेटरा गांव में पुल का निर्माण कर रहे संवेदक से कथित रूप से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते […]

संवेदक ने घोसी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

घोसी (जहानाबाद) : जिले के घोषी थाना क्षेत्र के मेटरा गांव में पुल का निर्माण कर रहे संवेदक से कथित रूप से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने में शामिल असामाजिक तत्व नीपु कुमार उर्फ भगंती को मेटरा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हुलासगंज थाने के बीरा निवासी संवेदक अरविंद कुमार ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि बीते कुछ माह से मेटरा गांव में पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है.
निर्माण कार्य कराने के दरम्यान मंगलवार को मेटरा गांव के दो लोग निर्माण स्थल पर पहुंच कर कार्य को बाधित कर दिया तथा रंगदारी की मांग की. उन्होंने कहा है कि मेटरा के मधुसूदन शर्मा जेल मे रहते हुए भी मोबाइल नंबर 8539914925 से 50 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. असामाजिक तत्वों द्वारा पैसा नहीं देने पर मजदूरों को धमकी देते हुए सेट्रिंग तोड़ देने व काम बंद करने की धमकी दी गयी है. मामले में जेल में बंद मधुसूदन शर्मा सहित दो लोगों को आरोपित बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें