रामनवमी पर विशेष सतर्कता बरतने का डीआइजी ने दिया निर्देश
Advertisement
बिना लाइसेंस के जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध
रामनवमी पर विशेष सतर्कता बरतने का डीआइजी ने दिया निर्देश पुलिस ऑफिस में अफसरों के साथ की गयी बैठक जहानाबाद : मगध रेंज के डीआइजी सौरभ कुमार ने मंगलवार की शाम जिले के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने रामनवमी पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में […]
पुलिस ऑफिस में अफसरों के साथ की गयी बैठक
जहानाबाद : मगध रेंज के डीआइजी सौरभ कुमार ने मंगलवार की शाम जिले के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने रामनवमी पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में बैठक आयोजित की गयी थी. डीआइजी ने 15 अप्रैल को रामनवमी पर पूरे जिले में कड़ी निगरानी रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह चौकसी बरतें.
शांति व्यवस्था हर हाल में बहाल रखें. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस-शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी. जुलूस निकालने के लिए संबंधित लोगों को प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा. बैठक की समाप्ति के बाद उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रामनवमी जुलूस के लिए रूट का भौतिक सत्यापन कर ही लाइसेंस निर्गत करें. शांति समिति की बैठक करें. आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की लोगों को नसीहत दें.
जिले के सभी संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां विशेष चौकसी बरतने और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश दिये गये हैं. इस बैठक में पंचायत चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु की जा रही तैयारियों की भी डीआइजी ने समीक्षा की और शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस अफसरों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिशे. बैठक में एएसपी संजय कुमार सिंह, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement