जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिला के घोषी थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव में आज दो पक्षों की बीच हुई झडप में दो पुलिसकर्मी सहित कुल दस लोग घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में घोषी थाना के दारोगा सुरेश प्रसाद और सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर राय के साथ आठ अन्य ग्रामीण शामिल हैं […]
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिला के घोषी थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव में आज दो पक्षों की बीच हुई झडप में दो पुलिसकर्मी सहित कुल दस लोग घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में घोषी थाना के दारोगा सुरेश प्रसाद और सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर राय के साथ आठ अन्य ग्रामीण शामिल हैं जिन्हें इलाज के लिए घोषी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूत्रों ने बताया कि बाद में अनुमंडल अधिकारी मनोरंजन कुमार पुलिस उपाधीक्षक वकील अहमद ने शेखपुरा गांव पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.