27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित व्यायाम और खान-पान स्वस्थ जीवन का आधार: एसडीएम

नियमित व्यायाम और खान-पान स्वस्थ जीवन का आधार: एसडीएम विश्व में 422 मिलियन लोग डायबिटिज से ग्रस्त हैंस्वास्थ्य शिविर में 210 मरीजों का किया गया इलाज जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवाएं व एक्सरे सुविधा करायी गयी उपलब्ध नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजनफोटो. 10जहानाबाद नगर. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर होरिलगंज स्थित शांति डेंटल […]

नियमित व्यायाम और खान-पान स्वस्थ जीवन का आधार: एसडीएम विश्व में 422 मिलियन लोग डायबिटिज से ग्रस्त हैंस्वास्थ्य शिविर में 210 मरीजों का किया गया इलाज जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवाएं व एक्सरे सुविधा करायी गयी उपलब्ध नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजनफोटो. 10जहानाबाद नगर. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर होरिलगंज स्थित शांति डेंटल हॉस्पीटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. डाॅ. गिरिजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने दीप जला कर की. इस अवसर पर मरीजों का इलाज करते हुए एसडीएम ने नियमित व्यायाम और खान-पान पर जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य जीवन का आधार है. नियमित व्यायाम तथा उचित खान-पान से व्यक्ति स्वस्थ रहता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस के थीम को ध्यान में रखते हुए वक्ताओं ने बीट डायबिटिज पर चर्चा करते हुए इससे बचने की सलाह दी. डाॅ. गिरिजेश कुमार ने डायबिटिज को बीमारियों का किंग बताया. वहीं डाॅ. अरविंंद कुमार ने इसे आंखों के लिए घातक बताया. डाॅ. के राजन का कहना था कि डायबिटिज में किसी भी प्रकार का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है. वहीं डा. अमरजीत ने बताया कि पूरे विश्व में 422 मिलियन लोग डायबिटिज से ग्रस्त हैं और प्रतिवर्ष 1.5 मिलियन लोगों की डायरेक्ट डायबिटिज के कारण मृत्यु होती है. स्वास्थ्य शिविर में 210 मरीजों का इलाज किया गया तथा जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवाएं व एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. कार्यक्रम में इंदू कश्यप, विश्वनाथ प्रसाद, राजकिशोर शर्मा, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे. इधर ज्ञान भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहालपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस धूमधाम से मनाया गया. बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गयी तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट रहने की शपथ ली .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें