27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्राफा व्यवसायियों ने दिया धरना

जहानाबाद नगर : केंद्र सरकार द्वारा आभूषणों पर एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी लगाये जाने के खिलाफ सर्राफा व्यवसायियों ने धरना दिया. स्थानीय अस्पताल मोड़ के समीप मटकोरी कुआं के पास धरना पर बैठे सर्राफा व्यवसायी एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने की मांग कर रहे थे. व्यवसायियों का कहना था कि सरकार द्वारा जब तक एक्साइज […]

जहानाबाद नगर : केंद्र सरकार द्वारा आभूषणों पर एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी लगाये जाने के खिलाफ सर्राफा व्यवसायियों ने धरना दिया. स्थानीय अस्पताल मोड़ के समीप मटकोरी कुआं के पास धरना पर बैठे सर्राफा व्यवसायी एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने की मांग कर रहे थे. व्यवसायियों का कहना था कि सरकार द्वारा जब तक एक्साइज डयूटी वापस नहीं लिया जाता है. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. विदित हो कि एक्साइज डयूटी लगाये जाने के खिलाफ जिले के सर्राफा व्यवसायी मार्च माह से ही आंदोलन पर हैं. ये अपनी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन कर रहे हैं.

जिससे लग्न के इस मौसम में आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इधर आभूषणों पर लगाये लेवी पर स्पष्टीकरण देते हुए भाजपा ने बताया कि इस साल के बजट में आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाया गया है. इस नाम मात्र के उत्पाद शुल्क पर भी निर्माताओं को क्रेडिट ऑफ इनपुट सर्विस लेने की अनुमति होगी. इसका उपयोग आभूषणों पर सीमा शुल्क के भुगतान के दौरान किया जा सकता है.

भाजपा ने बताया कि केंद्रीय अवकारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्माताओं के परिसर का दौरा नहीं करेगें, चांदी के आभूषणों पर यह लेवी नहीं लगेगा. शिल्पकारों, स्वर्णकारों जो जॉब वर्क के आधार पर आभूषण निर्माण में लगे है उन्हें केंद्रीय आबकारी विभाग ने न तो पंजीकरण कराने, न ही उत्पाद शुल्क देने और न ही रिटर्न भरने की जरूरत होगी. ये सारी जिम्मेदारियां प्रधान निर्माताओं को पूरी करनी होगी. एक्साइज डयूटी के संबंध में सर्राफा व्यवसायियों में जो आशंकाएं हैं वह निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें