Advertisement
एयरटेल के टावर पर हमला कर गोलियां दागीं
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधुबिगहा गांव स्थित एयरटेल के टावर पर सोमवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने हमला कर गोलियां चलायी. और दहशत कायम करते हुए वहां मौजूद गार्ड को धमकी दी. एक माह के भीतर पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग हमलावरों ने की है. इस संबंध में टावर के […]
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के बंधुबिगहा गांव स्थित एयरटेल के टावर पर सोमवार की रात हथियार बंद अपराधियों ने हमला कर गोलियां चलायी. और दहशत कायम करते हुए वहां मौजूद गार्ड को धमकी दी. एक माह के भीतर पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांग हमलावरों ने की है.
इस संबंध में टावर के गार्ड शंकर दयाल यादव ने स्थानीय थाने में लिखित सूचना दी है और गांव के ही छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. गार्ड के मुताबिक हथियारों से लैस आधे दर्जन लोग रात में आ धमके और गार्ड रूम को लक्षित कर दीवार पर कई गोलियां दागी. गार्ड का कहना है कि हमलावरों ने धमकी दी है कि यदि एक माह के भीतर पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं दी गयी तो टावर को उड़ा दिया जायेगा.
घटना की सूचना पाकर शकुराबाद थाने की पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद को लेकर होना प्रतीत हो रहा है. उन्होंने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. मामले की छानबीन जारी है. किसी की गिरफ्तारी की अभी तक सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement