किंजर : किंजर-कुर्था एसएच 69 के चनौरा गांव के समीप बोलेरो (बीआर 01 पी 3325) और बाइक (बीआर 02 ए बी 6554) की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. जहानाबाद से भी उन्हें विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घायलों में किंजर थाना क्षेत्र के किजरूख पर कमरिया निवासी ललित यादव तथा उसका भतीजा राहुल कुमार शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक से अरवल गये हुए थे. ललित यादव को मुखिया का चुनाव लड़ना था, जिसके लिए वह नामांकन से संबंधित कागजात तैयार करा रहा था. कागजात तैयार कराने के उपरांत दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में चनौरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गयी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के उपरांत किंजर थाना द्वारा बाइक तथा बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में घायलों के बयान पर थाने में शिकायत की गयी है.