27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा के घर में डाका, घरवालों को पीटा

जहानाबाद (नगर) : हथियारबंद अपराधियों ने दारोगा के अलावा उसी मकान में रहनेवाले उनके किरायेदार अनिल प्रसाद के घर में भी लूटपाट की. डकैतों ने दोनों के घरों से नकद और आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली और विरोध जताने पर आधा दर्जन लोगों को पीट कर घायल कर दिया. किरायेदार अनिल […]

जहानाबाद (नगर) : हथियारबंद अपराधियों ने दारोगा के अलावा उसी मकान में रहनेवाले उनके किरायेदार अनिल प्रसाद के घर में भी लूटपाट की. डकैतों ने दोनों के घरों से नकद और आभूषण सहित करीब चार लाख की संपत्ति लूट ली और विरोध जताने पर आधा दर्जन लोगों को पीट कर घायल कर दिया. किरायेदार अनिल प्रसाद, इरकी पेट्रोल पंप के समीप लाइन होटल चलाते हैं. सिर फूटने से जख्मी लोगों का इलाज यहां सदर अस्पताल में कराया गया.

घायल दारोगा के पुत्र एनएसजी कमांडो बताये गये हैं. घटना की सूचना पाकर बुधवार को एसपी आदित्य कुमार, एसडीपीओ अशफाक अंसारी और नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली. दारोगा अनिल शर्मा झारखंड के बोकारो में पदस्थापित हैं. अपराधियों की संख्या करीब 15 थी. सभी ने अपना चेहरा गमछे से ढका था और गंजी-कच्छा पहने हुए थे. सात लुटेरे घर में लूटपाट कर रहे थे और सात-आठ की संख्या में अपराधियों ने घर को बाहर से चारों ओर घेर रखा था. घर में घुसे अपराधियों के पास परंपरागत हथियार था, जबकि बाहर में मुस्तैद लुटेरे राइफल-बंदूक लिये हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें