जहानाबाद : घोसी प्रखंड में पंचायत चुनाव के आते ही समाजसेवियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. कल तक जो व्यक्ति के पास फुरसत नहीं थी, वह आज समाज की सेवा करने में लगे हैं. ऐसे लोगों से मिलने एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने पर मालूम होता है कि वे समाज सेवा में […]
जहानाबाद : घोसी प्रखंड में पंचायत चुनाव के आते ही समाजसेवियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. कल तक जो व्यक्ति के पास फुरसत नहीं थी, वह आज समाज की सेवा करने में लगे हैं. ऐसे लोगों से मिलने एवं उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने पर मालूम होता है कि वे समाज सेवा में इसलिए लगे हैं कि उन्हें चुनाव लड़ना है.
ऐसे कई लोगों को इन दिनों प्रखंड कार्यालय में देखा जा रहा है जो कल तक प्रखंड कार्यालय क्या अपने गांव -घर से रिश्ते-नाते भूल कर दूसरी जगह पर रह कर दो पैसा कमाने एवं अपना कद बढ़ाने की जुगत में रहा करते थे.
लेकिन, पंचायत चुनाव आते ही ऐसे लोगों को अपना घर गांव के साथ ही चाचा-भाइया भी याद आ गये हैं. वैसे लोग इन दिनों समाजसेवी बन गये हैं. जैसा कि पूर्व के कई वर्षों तक उस गांव में कोई व्यक्ति किसी को भी मदद नहीं करता था. आज वे व्यक्ति गांव पहुंचे हैं, तो लोगों की समस्याओं के निष्पादन एवं गांव के लोगों के साथ बैठ-उठ कर प्रखंड एवं जिला से संबंधित कार्य को निबटारा करने में पूरे तन-मन से लगे हैं.