नाटक के माध्यम से नशाखोरी के खिलाफ दिया संदेश
Advertisement
अब तो कदम बढ़ाना है नाटक का किया मंचन
नाटक के माध्यम से नशाखोरी के खिलाफ दिया संदेश आदर्श पंचायत धराउत से हुई अभियान की शुरुआत जहानाबाद : नशाखोरी के खिलाफ शनिवार से जिले के आदर्श पंचायत धराउत में अभियान चलाया गया. कला जत्था के कलाकारों ने विश्वजीत कुमार अलबेला, अजय यादव, मुकेश कुमार, स्वेता कुमारी, आशा वर्मा, सोनू पटेल, आदि कलाकारों द्वारा धराउत […]
आदर्श पंचायत धराउत से हुई अभियान की शुरुआत
जहानाबाद : नशाखोरी के खिलाफ शनिवार से जिले के आदर्श पंचायत धराउत में अभियान चलाया गया. कला जत्था के कलाकारों ने विश्वजीत कुमार अलबेला, अजय यादव, मुकेश कुमार, स्वेता कुमारी, आशा वर्मा, सोनू पटेल, आदि कलाकारों द्वारा धराउत मध्य विद्यालय में नुक्कड़ नाटक अब तो कदम बढ़ाना होगा की शानदार प्रस्तुति पर लोगों की तालियां बटोरी. वहीं यह टीम धराउत के अलावा मखदुमपुर प्रखंड के विर्रा और अकबरपुर मध्य विद्यालयों में कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि दूसरी टीम विजया राजलक्ष्मी के नेतृत्व में घोसी प्रखंड के साहो बिगहा, कुर्रें तथा उबेर मध्य विद्यालय में मगही गीत के माध्यम से नशाखोरी के खिलाफ संदेश दिया. कला मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि कलाकारों की किलकारी अब आठ मार्च से जिले में गूंजेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement