Advertisement
माओवादी कमांडर सहित चार नक्सली गिरफ्तार
कामयाबी. पुलिस कार्रवाई में दो देसी कारबाइन, पिस्तौल व कारतूस हुए जब्त एसपी अभियान के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में माओवादी कमांडर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कारबाइन, एक पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल फोन व नक्सली साहित्य जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार माओवादियों की भदसारा गांव में निर्माणाधीन पावर […]
कामयाबी. पुलिस कार्रवाई में दो देसी कारबाइन, पिस्तौल व कारतूस हुए जब्त
एसपी अभियान के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में माओवादी कमांडर सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कारबाइन, एक पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल फोन व नक्सली साहित्य जब्त किये गये हैं.
गिरफ्तार माओवादियों की भदसारा गांव में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को जलाने की उनकी योजना थी. इस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड नामक कंपनी के द्वारा पावर सब स्टेशन का सागरपुर और धराउत में निर्माण किया गया था. भदसारा में निर्माण कार्य चल रहा है. माओवादियों ने कंपनी से लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने पर निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को फूंकने की नक्सलियों की योजना थी.
जहानाबाद : जिले में सक्रिय नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस प्रशासन को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पाली थाना क्षेत्र के टिंबलपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के एक एरिया कमांडर सहित चार माओवादियों (नक्सलियों) को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से दो देसी कारबाइन, एक देसी पिस्तौल, आधा दर्जन कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक पैकेट में पैक कई नक्सली साहित्य जब्त किये हैं.
रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी आदित्य कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में एक सैदाबाद, पाली निवासी गजेंद्र यादव संगठन का एरिया कमांडर है. इसे दो माह पूर्व जहानाबाद जिले के पूरब-उत्तर भाग (पाली-काको-ओकरी-घोसी) क्षेत्र के एरिया कमांडर की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. इसके आलावा भदसारा निवासी कारू पासवान, टिंबलपुर निवासी सुदय कुमार यादव और फिरोजी गांव के श्यामदेव मोची को गिरफ्तार किया गया है.
कई कांडों में स्वीकारी संलिप्तता
गिरफ्तार माओवादियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि भदसारा गांव में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को जलाने की उनकी योजना थी. इसीलिए वे लोग इकट्ठे हुए थे. एसपी ने बताया कि इस्ट इंडिया उद्योग लिमिटेड नामक कंपनी के द्वारा पावर सब स्टेशन का सागरपुर और धराउत में निर्माण किया गया था और भदसारा में निर्माण कार्य चल रहा था. माओवादियों ने कंपनी से लेवी की मांग की थी.
इसकी सूचना डीएम को भी मिली थी. लेवी नहीं देने पर निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को फूंकने की नक्सलियों की योजना थी, जिसे ऐन मौके पर पुलिस प्रशासन ने योजना को विफल कर दिया.पकड़े गये माओवादियों ने जिले में घटित कई उग्रवादी कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बरावां स्थित पइन निर्माण कार्य में लगी जेसीबी को लेवी नहीं देने के कारण जला दिया गया था. सेवनन में पोकलेन मशीन फूंकने, रूस्तमपुर (हुलासगंज) गांव के स्कूल की दीवार पर भागवत शर्मा के संबंध में परचा चिपकाने, उनकी धान फसल को जलाने में इन नक्सलियों की संलिप्तता रही है.
एसपी को गुप्त सूचना मिली कि टिंबलपुर गांव निवासी सुदय यादव के घर में कुछ नक्सली हथियारों के साथ रुके हैं और बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं. एसपी ने एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर शकुराबाद थानाध्यक्ष रविंद्र यादव, काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, कलपा ओपी प्रभारी लाल बहादुर यादव, पाली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, कड़ौना ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार और एसएसबी के जवानों की टीम बनायी और शुक्रवार की रात करीब 10 बजे टिंबलपुर गांव की घेराबंदी की. एसपी के अनुसार पुलिस को देख नक्सलियों ने गोली चलायी. टीम में शामिल पुलिस अफसरों ने मुकाबला कर भागते हुए उक्त चार नक्सलियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार, नक्सली साहित्य व अन्य सामान जब्त किये गये.
एसपी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर इन माओवादियों ने करीब 70 लोगों को लेवी देने के लिए सांगठनिक नोटिस दिया था. करीब 18 लाख रुपये की वसूली कर इसकी एक खेप अपने संगठन के आकाओं के पास पहुंचा चुका है, जो चार हजार रुपये नक्सलियों के पास से जब्त हुआ है, वह एक भट्ठा मालिक से वसूला गया था. उनसे 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी. बताया गया है कि नक्सली अपने पास कई हथियार भी इकट्ठा कर चुके हैं.
पुलिस कप्तान ने एक गंभीर बात उजागर करते हुए बताया कि इस जिले में 50 माओवादियों का गिरोह अलग-अलग टुकड़ियों में विभक्त होकर सक्रिय हैं, जिनमें अब तक 15 पकड़े गये हैं.
जिले में नक्सली गतिविधि बढ़े रहने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गया के जंगलों में ट्रेनिंग लेने के बाद माओवादियों को अलग-अलग इलाके में भेजा गया है, जिनका मुख्य धंधा फिलहाल ठेकेदारों व निर्माण कंपनियों से लेवी वसूलना है. एक सप्ताह के भीतर इस जिले में 70 लोगों से लेवी की मांग की गयी है.
माओवादियों ने बढ़ायी सक्रियता
पुलिस के अनुसार भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष ओहदेदार ने भट्ठा मालिकों और विकास कार्य करनेवाले ठेकेदारों व निर्माण एजेंसियों से लेवी वसूलने के लिए नया ट्रेंड बनाया है.
नयी सांगठनिक पॉलिसी के तहत नये लोगों को संगठन में शामिल किया है. जो संगठन छोड़ चुके हैं, उन्हें भी फिर से शामिल किया जा रहा है. छोटा-छोटा एरिया बना कर लेवी वसूलने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. गिरफ्तार गजेंद्र यादव को दो माह पूर्व एरिया कमांडर बनाया गया था, जिसके द्वारा अपने क्षेत्र में लगे सभी निर्माण कंपनी और भट्ठा मालिकों को लेवी वसूलने के लिए नोटिस दिया गया था. कई लोगों से लेवी वसूलने की बात भी नक्सलियों ने स्वीकार की है.
जेल ब्रेक कांड में रहा है शामिल
टिंबलपुर से गिरफ्तार एरिया कमांडर गजेंद्र यादव 13 नवंबर, 2005 की रात यहां हुए जेल ब्रेक कांड में शामिल रहा है. एसपी ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद निवासी लाला यादव की गला रेत कर हत्या करने के मामले में भी शामिल था. पाली और जहानाबाद थाने में उसके विरुद्ध छह मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement