Advertisement
विद्या की देवी की आराधना आज
जहानाबाद (नगर) : विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना शनिवार को धूमधाम से किया जायेगा. बसंत आगमन की बेला में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों में पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिछले कई दिनों से सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी चल रही थी, जिसे शुक्रवार […]
जहानाबाद (नगर) : विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना शनिवार को धूमधाम से किया जायेगा. बसंत आगमन की बेला में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों में पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिछले कई दिनों से सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी चल रही थी, जिसे शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया. वहीं कई पूजा समिति द्वारा भी मां सरस्वती की आराधना धूमधाम से की जा रही है. इसके लिए शहर के कई स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. शुक्रवार की शाम इन पंडालों में मां सरस्वती विराजमान होंगी.
वहीं, कई लॉज मे भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया है. मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाता है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. छात्र-छात्राएं दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद पूजा की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है.
प्रतिमा ले जाने के लिए उमड़ी रही भीड़ : विद्या की देवी की आराधना को लेकर पूरे दिन प्रतिमा ले जाने का सिलसिला जारी रहा. जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में जिला मुख्यालय के मलहचक मोड़ से ही प्रतिमा ले जाया जाता है. सुबह से ही उत्साही भक्त ठेला व अन्य वाहन लेकर मलहचक मोड़ पहुंचने लगे थे. मां सरस्वती की प्रतिमा ले जाने का सिलसिला दिन भी चलता रहा. दिन चढ़ने के साथ ही भक्तों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी.
इसके कारण फिदाहुसैन रोड तथा मलहचक मोड के आस-पास जाम का नजारा देखने को मिला. हालांकि, जाम में उत्साही भक्त पूरे जोश-खरोस के साथ मां सरस्वती की जयकारा लगाते देखे गये. प्रतिमा ले जाने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा.
जम कर हुई प्रसाद की खरीदारी
मां सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर बाजार में पूरे दिन प्रसाद खरीदने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही. ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की संख्या में आये भक्त लड्डू के साथ ही गाजर व बैर की खरीददारी करने में भी व्यस्त दिखे.
वहीं, बाजार समिति प्रांगण में केला खरीदने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ा हुआ था. भक्त मां सरस्वती की जयकारा लगाते एक दुकान से दूसरे दुकान तक भाग दौड़ करते प्रसाद खरीदने में जुटे हुए थे. पूजा को लेकर बाजार में दिन भर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement