कहा, धान की खरीदारी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को लगाये जाने से निबंधन कार्य हो रहा बाधित
Advertisement
ट्रेड यूनियन मजदूरों ने दिया धरना
कहा, धान की खरीदारी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को लगाये जाने से निबंधन कार्य हो रहा बाधित जहानाबाद (नगर) : श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को धान की खरीदारी के कार्य में लगाये जाने से निर्माण मजदूरों का निबंधन बाधित रहने के खिलाफ ट्रेड यूनियनों के संयुक्त संघर्ष मंच द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना […]
जहानाबाद (नगर) : श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को धान की खरीदारी के कार्य में लगाये जाने से निर्माण मजदूरों का निबंधन बाधित रहने के खिलाफ ट्रेड यूनियनों के संयुक्त संघर्ष मंच द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना दे रहे मजदूर निबंधित मजदूरों को जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गयी है उनका पेंशन चालू करने, निर्माण मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति राशि देने, निबंधित मजदूरों को आरएसबीवाइ योजना का लाभ देने तथा दुर्घटनाग्रस्त एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित असंगठित मजदूरों को तत्काल अनुदान राशि देने की मांग कर रहे थे.
वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन मजदूरों के हितों के खिलाफ काम कर रहा है. किसानों के धान खरीदारी कार्य में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को लगाया गया है, परंतु धान की खरीदारी नहीं हो रही है. ऐसे में निर्माण मजदूरों का निबंधन भी बाधित है. वक्ताओं ने कहा कि भवन निर्माण कल्याण बोर्ड की नियमावली में निर्धारित पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, मातृत्व लाभ, कन्या विवाह योजना आदि वर्ष 2008 से ही फाइलों की शोभा बढ़ा रही है. मजदूरों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में सभी मजदूर यूनियनों को एकजुट होकर इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा. धरना की अध्यक्षता मिथलेश यादव ने की. धरना को अनिल कुमार, राजेश कुमार, भुनेश्वर प्रसाद, सुशीला देवी आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement