विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम ने की बैठक
Advertisement
बिना लाइसेंस लिये पूजा समिति नहीं बजायेगी डीजे
विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम ने की बैठक जहानाबाद, नगर : सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि -व्यवस्था संधारित करने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में निर्देश […]
जहानाबाद, नगर : सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि -व्यवस्था संधारित करने को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा जिले के सभी अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में निर्देश दिया गया कि कोई भी पूजा समिति का आयोजक बिना अनुमति के डीजे का इस्तेमाल नहीं करेगा. अनुज्ञप्ति प्राप्त पूजा समिति के आयोजक भी प्रमाणिक स्तर तक ही डीजे का इस्तेमाल करेगा. रात्रि दस बजे से सुबह आठ बजे तक डीजे, माइक या किसी प्रकार के बाद्य यंत्र का इस्तेमाल वर्जित होगा.
आयोजक द्वारा अनुज्ञप्ति लेते समय डीजे का पूरा विवरण देना होगा. बैठक में जिलाधिकारी ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील चिह्नित किये गये क्षेत्रों पर पदाधिकारियों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई की जाये. विशेष रूप से शराबियों पर विशेष निगरानी रखी जाये. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement