वरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
Advertisement
नियमित रूप से बच्चों की साफ-सफाई पर दें ध्यान
वरीय पदाधिकारियों की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश जहानाबाद,नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम ने शिक्षा विभाग को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकेतर गतिविधियां सक्रिय करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को […]
जहानाबाद,नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीएम ने शिक्षा विभाग को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकेतर गतिविधियां सक्रिय करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया. प्रतिदिन सुबह प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना एवं बिहार गान के साथ पठन-पाठन का कार्य शुरू कराने को कहा.
डीएम ने स्वच्छता पर बल देते हुए डीइओ को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में नियमित रूप से बच्चों के नाखुन-बाल एवं साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाये. बच्चों की शारिरिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में अंतिम घंटी को खेल के लिए सुनिश्चित कराया जाये.
वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को बच्चों को छात्रवृति की राशि शीघ्र खातों में डालने को कहा. डीएम ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के जनता दरबार में आने वाले जनशिकायतों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश देते हुए इसे शुन्य करने को कहा. वहीं ग्रामीण विकास विभाग, उत्पाद, पंचायत चुनाव, एवं भू-अर्जन से संबंधित विभागों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement