सेवा शर्त के लिए गोलबंद हुए शिक्षक 23 जनवरी को प्रमंडल में देंगे धरनाजहानाबाद नगर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों का जिलास्तरीय बैठक हुई. इनडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शंभु कुमार ने की. बैठक में सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ जिले के शिक्षकों से गोलबंद होने का अाह्वान किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा नया वेतनमान दिया गया है, लेकिन सेवा शर्त में सुधार तीन माह में करना था जो छह माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है. इसपर सरकार ने एक भी कदम आगे नही बढ़ाया है जिसके कारण नियोजित शिक्षकों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य संघ के आहवान पर 23 जनवरी को सेवा शर्त, पूण वेतनमान एवं चार माह से वेतन भूगतान नही होने के खिलाफ प्रमंडल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायगा. इस कार्यक्रम में जिले के सभी नियोजित शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी हक और अधिकार की लड़ाई तेज करें. बैठक में रामप्रसाद कुमार, अनिल कुमार, वृजनंदन प्रसाद, वसीम अहमद, विजय प्रसाद सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.
सेवा शर्त के लिए गोलबंद हुए शक्षिक
सेवा शर्त के लिए गोलबंद हुए शिक्षक 23 जनवरी को प्रमंडल में देंगे धरनाजहानाबाद नगर. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों का जिलास्तरीय बैठक हुई. इनडोर स्टेडियम परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शंभु कुमार ने की. बैठक में सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ जिले के शिक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement