24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा : विधायक

खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा : विधायक कुर्था. खेल से लोगों के बीच बढ़ता है आपसी भाईचारा साथ बच्चे खेल के साथ -साथ पढ़ाई कर अपनी प्रतिभा को निखारें. उक्त बातें धमौल खेल मैदान में जमीयते इस्लाम धमौल के तत्वावधान में आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कुर्था जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा […]

खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा : विधायक कुर्था. खेल से लोगों के बीच बढ़ता है आपसी भाईचारा साथ बच्चे खेल के साथ -साथ पढ़ाई कर अपनी प्रतिभा को निखारें. उक्त बातें धमौल खेल मैदान में जमीयते इस्लाम धमौल के तत्वावधान में आयोजित फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान कुर्था जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों के बीच पनपी कटूता दूर होती है तथा आपसी भाइचारे का संचार होता है. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पहूंचे धमोल पंचायत के मुखिया कामता यादव, पूर्व मुखिया अरशद करीम, जिप सदस्य नीरज शर्मा, मिलर एसोशिएसन के अध्यक्ष फैयाज अहमद उर्फ गौहर, जदयू के अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनसारूल हक, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष मो चांद मलिक, सरपंच डाॅ जमील अहमद उपस्थित थे. वहीं डकरा बनाम ढोढ़रा के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें डकरा ने ढोढ़रा को 46 रनों से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच रवि कुमार को चुना गया. वहीं मैन ऑफ द सिरीज कवि कुमार को चुना गया. इस बावत आयोजक शाकिब मलिक व अरसद करीम ने संयुक्त रूप से बताया की क्षेत्र के खिलाड़ियों में हौसला आफजाई को लेकर प्रत्येक वर्ष मैच का आयोजन किया जाता है. मौके पर जदयू छात्र समागम के जिला महासचिव दीपू कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष अरशद करीम, इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया ललीता देवी, चंद्रभान यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें