24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साल से लापता हैं एक अधिकारी

सात साल से लापता हैं एक अधिकारी जहानाबाद टेलीफोन एक्सचेंज में जेटीओ के पद पर थे कार्यरतअनाधिकृत रूप से वर्ष 2008 से हैं अनुपस्थितविभागीय पत्राचार अब तक साबित हुआ बेअसरजीएम ने एफआइआर दर्ज कराने का सहायक अभियंता को दिया निर्देशसंजय कुमार पांडेय जहानाबाद. यहां पदस्थापित एक अधिकारी ऐसे हैं जो विगत सात वर्षों से लापता […]

सात साल से लापता हैं एक अधिकारी जहानाबाद टेलीफोन एक्सचेंज में जेटीओ के पद पर थे कार्यरतअनाधिकृत रूप से वर्ष 2008 से हैं अनुपस्थितविभागीय पत्राचार अब तक साबित हुआ बेअसरजीएम ने एफआइआर दर्ज कराने का सहायक अभियंता को दिया निर्देशसंजय कुमार पांडेय जहानाबाद. यहां पदस्थापित एक अधिकारी ऐसे हैं जो विगत सात वर्षों से लापता हैं. अनाधिकृत रूप से वे कार्यालय से अनुपस्थित हैं. उनकी काफी खोजबीन की गयी. उनके घर तक पत्राचार किया गया लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है वह अधिकारी है अभिषेक यादव, जो जहानाबाद टेलीफोन एक्सचेंज में जेटीओ के पद पर कार्यरत थे, वे वर्ष 2008 से ही इस कार्यालय से अनुपस्थित रह रहे हैं.उतर प्रदेश के तलाबपुरा डोडागढ़ ललितपुर के निवासी अभिषेक यादव जहानाबाद दूरभाष केंद्र में जेटीओ के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था. वे 10 नवंबर 2008 से बिना किसी सूचना के कार्यालय से जो अनुपस्थित हुए, वो आज तक नहीं लौटे हैं. विभाग के स्तर से उनकी जानकारी के लिए कई प्रयास किये गये. उनके यूपी स्थित आवासीय पते पर पत्राचार किया गया लेकिन वो पत्र बिना तामिला के वापस जहानाबाद लौट आया. दूरसंचार विभाग गया के महाप्रबंधक ने पत्रांक क्यू 3035 अभिषेक यादव जेटीओ 18 दिनांक 14 अक्तूबर 2013 के द्वारा ललितपुर (यूपी) एसपी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया था पुन: महाप्रबंधक ने जहानाबाद टेलीफोन एक्सचेंज के सहायक अभियंता को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. थाने में एफआइआर दर्ज कराने को निदेशित किया है .सहायक अभियंता सुजीत कुमार ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी है. इतने लंबे समय से जेटीओ के गायब रहने के संबंध में यहां दूरभाष केंद्र के पदाधिकारियों और कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उक्त अधिकारी सात साल से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित क्यूं हैं. उन्हें नौकरी नहीं करनी थी तो रिजाइन क्यों नहीं दिया. जब उनके घर पर पत्राचार किया गया तो किसी ने पत्र को रिसीव क्यों नहीं किया. बिना तामिल के पत्र वापस लौट आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें