28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वीज में ओम प्रकाश आरती ने बाजी मारी

क्वीज में ओम प्रकाश आरती ने बाजी मारी काको. काको प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवहारा के मैदान में प्रखंड स्तरीय स्पोर्ट्स मीट (तरंग )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामपरीखा सिंह तथा प्रखंड प्रमुख रामानुज पासवान ने दीप जला कर किया. वहीं प्रतियोगिता के विभिन्न खेल में संकुल […]

क्वीज में ओम प्रकाश आरती ने बाजी मारी काको. काको प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवहारा के मैदान में प्रखंड स्तरीय स्पोर्ट्स मीट (तरंग )प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामपरीखा सिंह तथा प्रखंड प्रमुख रामानुज पासवान ने दीप जला कर किया. वहीं प्रतियोगिता के विभिन्न खेल में संकुल स्तरीय चयनित बच्चे शामिल हुए. 100 मीटर के दौड़ में मध्य विद्यालय नोनही के शंकर कुमार तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मनियांवा के रुधा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग कब्बडी में संकुल मध्य विद्यालय काको तथा बालिका वर्ग में संकुल मध्य विद्यालय हाजीपुर के छात्रा विजेता रही. 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय काको के राहुल कुमार तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय नोनही की पूजा कुमारी अव्वल रहीं, रीले दौड़ में बालक वर्ग में संकुल मध्य विद्यालय काको तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय नोनही के छात्र अव्वल रहीं. ऊंची कूद में मध्य विद्यालय नोनही के नारायण कुमार तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय नोनही के ही व्यूटी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. लंबीकूद में मध्य विद्यालय काको के राहुल कुमार तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मनियांवा की प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान पर रहीं. पेंटिंग में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय मई के मो. सागीर तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय काजीसराय के साधना भारती ने प्रथम स्थान पाया. क्वीज में मध्य विद्यालय नगमा के ओम प्रकाश कुमार तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मई की आरती कुमारी ने बाजी मारी. कविता लेखन में मध्य विद्यालय काजी दौलतपुर के राजकिशोर सिन्हा तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय नोनही के अंशु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संगीत में मध्य विद्यालय मई के नीतीश कुमार तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मनियांवा के अन्नी कुमारी ने प्रथम स्थान पर रहीं. वहीं प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राओं को प्रखंड संसाधन सेवी निर्भय कुमार एवं श्री देवेंद्र कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सचिदानंद गौतम, शर्मानंद पासवान, रश्मि सौरया, पिंटू कुमार अकेला, जयप्रकाश प्रसाद, सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें