28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को समय पर भेजें स्कूल : शंभू कुमार

बीआरसी मध्य विद्यालय नेहालपुर में अक्षर मेले का हुआ आयोजन अक्षर मेले में पुरस्कृत हुईंं माताएं रतनी : बीआरसी मध्य विद्यालय नेहालपुर के प्रांगण में अक्षर आंचल योजना अंतर्गत अक्षर मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद‍्घाटन उपमुखिया उपेंद्र कुमार ने की . मेले में उपस्थित महिलाओं को प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शंभू कुमार ने जागरूक […]

बीआरसी मध्य विद्यालय नेहालपुर में अक्षर मेले का हुआ आयोजन

अक्षर मेले में पुरस्कृत हुईंं माताएं
रतनी : बीआरसी मध्य विद्यालय नेहालपुर के प्रांगण में अक्षर आंचल योजना अंतर्गत अक्षर मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद‍्घाटन उपमुखिया उपेंद्र कुमार ने की . मेले में उपस्थित महिलाओं को प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक शंभू कुमार ने जागरूक किया.उन्होंने कहा कि सभी माताएं अपने-अपने बच्चों को साफ कपड़े में समय पर स्कूल भेजें. बच्चों का सप्ताह में नाखून अवश्य काटें तथा विद्यालय में स्वयं पहुंचकर बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करें .
वहीं केआरपी सुधीर कुमार ने भी महिलाओं को जागरूक किया. रंगोली प्रतियोगिता में रेणु देवी प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर गीता देवी रहीं वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान रानी देवी तथा द्वितीय स्थान कोसमी देवी को मिला.. के आरपी ने बताया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को दीवार घड़ी तथा द्वितीय स्थान प्राप्त महिला को वर्ष 2016 की डायरी देकर पुरस्कृत किया गया . वहीं लोक शिक्षा केंद्र में संचालित सिलाइ सेंटर में भी प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर टोला सेवक अवधेश मांझी , प्रेरक राम दयाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें