पेज तीन का लीडउल्लंघन: नियम कानून को ताक पर रख लोग बना रहे हैं सपनों का शीश महल बिना नक्शा पास कराये बना रहे हैं मकान नगर पालिका एक्ट का लोग नहीं कर रहे हैं पालन फोटो-5,6 जहानाबाद(सदर). शहरी क्षेत्र में बसने की जल्दबाजी में लोग नियम कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से सपनों का शीश महल खड़ा करने में जुटे हैं. जल्दीबाजी का आलम यह है कि लोग नगर परिषद से बिना नक्शा पास कराये ही मकान बनाना शुरू कर दे रहे हैं. वर्त्तमान समय में शहर के प्राय: सभी वार्डों में कोई न कोई व्यक्ति अपना मकान बना रहे हैं. सभी लोग नगर पालिका एक्ट के विपरीत ही मकान बनाने में लगे हैं. दो सालों से नगर पर्षद के नक्शा पास नहीं हो रहा था फिर भी हजारों लोग साल के अंदर बिना नक्शा पास कराये शीश महल खड़ा कर लिये. नगर परिषद क्षेत्र में मकान बनाने के लिए नगर पर्षद से नक्शा बनाना अनिवार्य रहता है. नगर पर्षद में विगत दो साल से नक्शा पास करने पर रोक लगी थी. फिर भी शहरीकरण के दौड़ में लोग बिना नक्शा पास कराये ही धड़ल्ले से अपना मकान बना लिये तो कोई अब तक बना ही रहे हैं. इधर नगर परिषद द्वारा नक्शा पास कराने में लगी रोक हटा ली गयी है. लेकिन एक व्यक्ति नक्शा पास कराने के लिए आवेदन जमा नहीं कर पाये हैं. सभी लोग नगर पालिका एक्ट के कानून को ताक पर रख कर मकान बनाने में जुटे हैं. नक्शा पास कराने का प्रावधान:जिन व्यक्ति को नगर परिषद क्षेत्र में मकान बनाना है वे मकान बनाने के पहले नगर पर्षद के मकान का नक्शा बनाकर प्रस्तुत करेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जमीन का सर्वे किया जायेगा. जहां पर मकान बनाना है वहां दस फीट सड़क जाता है कि नहीं. अगर दस फीट सड़क नहीं जाती है तो नक्शा पास नहीं होता है. उसके बाद मकान बनना शुरू होता है. कैसे मकान बनाना है :जिन व्यक्ति को नगर पर्षद क्षेत्र में मकान बनाना है वे दरवाजा के आगे दस फीट जमीन छोड़ेंगे तथा घर के चारों ओर तीन-तीन फीट जमीन छोड़ना अनिवार्य रहता है. अगर मकान बनाने वाला ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है. लोग नहीं कर रहे नगर पालिका एक्ट का पालन :लोग नहीं कर रहे नगर पालिका एक्ट का पालन .वर्त्तमान समय में नगर पर्षद क्षेत्र में जितना भी मकान बन रहा है उनमें 99 प्रतिशत लोक नगर पालिका एक्ट का पालन नहीं कर पा रहे हैं. सभी लोग नियम कानून को ताक पर रख कर ही मकान बनाने में जुटे हैं. 15239 लोग देते हैं होल्डिंग टैक्स :नगर पर्षद क्षेत्र में 33 वार्ड हैं. इन सभी वार्डों में कुल मिलाकर महज 15239 लोग ही नगर पर्षद को टैक्स देते हैं. जिन से नगर पर्षद को सालाना आमदनी 32 लाख होता है. इन 32 से ही नगर पर्षद के सारे वार्डों में साफ-सफाई कराने की जिम्मेवारी बोर्ड को होती है. वार्ड नम्बर होल्डिंग टैक्स देने वालों की संख्या 01 54502 34603 38804 57405 61806 66507 28508 89009 136510 76511 33612 30213 68014 49515 49516 43017 34018 64019 51620 56021 32522 33823 38624 22925 29526 43127 33928 29629 40730 29531 28132 31233 312इन मोहल्लों में बन रहा मकान नगर परिषद क्षेत्र के जिन मोहल्ले में अभी ज्यादा मकान बन रहे हैं उनमें राजाबाजार, सत्यसंग नगर, सरगणेशदत्त नगर,हनुमान नगर, दक्षिणी दौलतपुर, शिक्षक कॉलोनी, भागीरथ बिगहा, श्याम नगर, शांति नगर, माधव नगर, निजामुदीनपुर, गांधी मैदान, इरकी, आर्मी कॉलोनी प्रमुख हैं. मैने नक्शा पास कराने का काम शुरू करा दिया है. जो लोग बिना नक्शा पास कराये मकान बनवा रहे हैं. हम उसकी जांच करायेंगे. बिना नक्शा पास कराये मकान बनाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. लोगों को हर हाल में नगर पालिका एक्ट का पालन करना होगा. नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.: संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद
BREAKING NEWS
बिना नक्शा पास कराये बना रहे हैं मकान
पेज तीन का लीडउल्लंघन: नियम कानून को ताक पर रख लोग बना रहे हैं सपनों का शीश महल बिना नक्शा पास कराये बना रहे हैं मकान नगर पालिका एक्ट का लोग नहीं कर रहे हैं पालन फोटो-5,6 जहानाबाद(सदर). शहरी क्षेत्र में बसने की जल्दबाजी में लोग नियम कानून को ताक पर रख कर धड़ल्ले से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement