27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मदिन

धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मदिन फोटो 5,6 जहानाबाद (सदर). क्रिसमस की पूर्व संध्या पर स्थानीय गांधी मैदान में संचालित बचपन-ए-प्ले स्कूल के प्रांगण में केक काट कर प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. बचपन अपनी परंपरा को निभाते हुए विगत सप्ताह एक्टिविटी वीक मनाते हुए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आर्ट, क्रॉफ्ट एवं […]

धूमधाम से मना प्रभु यीशु का जन्मदिन फोटो 5,6 जहानाबाद (सदर). क्रिसमस की पूर्व संध्या पर स्थानीय गांधी मैदान में संचालित बचपन-ए-प्ले स्कूल के प्रांगण में केक काट कर प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. बचपन अपनी परंपरा को निभाते हुए विगत सप्ताह एक्टिविटी वीक मनाते हुए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आर्ट, क्रॉफ्ट एवं पेंटिंग के कार्य को देख कर उपस्थित अभिभावक आश्चर्य चकित रह गये. सभी ने बचपन के टीचर्स की कॉरपोरेट ट्रेनिंग, इनका लगन, समर्पण,आत्मविश्वास, धैर्य, बच्चों के प्रति प्रेम की जम कर तारिफ किया. मौके पर बचपन के प्रांगण में मनोरंंजन गेम का आयोजन किया गया, जिनमें कपल ज्वाइंट, वॉल गेम, कैट वॉक, म्यूजिकल चेयर गेम, हॉकी गेम, कांचा गेम मुख्य था. नन्हें-मुन्ने बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों का जम कर मनोरंजन किया. मौके पर बचपन-ए-प्ले स्कूल के निर्देशक अरुण प्रवाल ने सभी पैरेंट्स को समारोह में शामिल होने के लिए आभार जताया. वहीं, शांतिकुंज कीड्स शास्त्रीनगर में क्रिसमस डे के अवसर पर भगवान यीशु के सामने कैंडल जलाया गया तथा केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया गया. शांता क्लॉज ने बच्चों के बीच टॉफियां, मिठाइयां व उपहार का वितरण किया. इस दौरान विद्यालय की निर्देशिका सुषमा सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. वहीं, एरोड्राम स्थित कैथोलिक चर्च परिसर में गोशाला का निर्माण कराया गया है, जहां रात में प्रभु यीशु जन्म लेंगे. आज जन्म लेने के बाद कैथोलिक चर्च में भगवान यीशु का जन्म दिन धूमधाम से मनाया जायेगा. इधर, सांईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल सुल्तानी में प्रभु यीशु के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षक नवल किशोर शर्मा ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म गरीबों व दबे-कुचलों के उद्धार के लिए हुआ था. वहीं, विद्यालय के निदेशक सुभाष प्रसाद ने बच्चों को प्रभु यीशु के आदर्श को अपनाने की सलाह दी. मौके पर बच्चों के बीच मिठाइयां व गिफ्ट का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें