खेलों में बेहतर कैरियर बनाएं छात्र मानस विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनफोटो-2,3 जहानाबाद(सदर). मानस विद्यालय बभना के प्रांगण में आज दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एस एस कॉलेज में प्राचार्य डाॅ सुरेंद्र शर्मा एवं संस्था के संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने शांति के प्रतिक कबूतर उड़ाकर एवं नारियल फोड़कर संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए सुदर्शन शर्मा ने आगत अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि मानस विद्यालय के छात्रगण राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा को उकेरे हैं. एस एस कॉलेज के प्राचार्य डा. सुरेन्द्र शर्मा ने छात्रों को खेल को जीवन का लक्ष्य बनाने का आहवान किया और कहा कि यही खेल का आपके उदे्श्य को भी पूरा कर सकता है. विद्यालय के चेयर मैन डा. नवल किशोर ने कहा कि जीवन को संवारने में खेल की भूमिका एवं इसकी अनिवार्यता असंदिग्ध है. छात्र जीवन में तो खेल, खेल का मैदान और खेल का महत्व सर्वाधिक हैं. खेल आपके अन्दर अनुशासन भरता है और जीवन में अनुशासन की महत्ता भी संदिग्ध है. खेल के मैदान में किसी की भी जीत नहीं होती और न ही किसी की हार होती. हार और जीत तो खेल की प्रक्रिया है. यहां खेल भावना की जीत होती है. दो दिवसीय चलने वाला खेल-कूद प्रतियोगिता के पहले दिन लम्बी कूद, उंची कूद, साईिकल रेस, सेकी रेस, स्लो साईिकल रेस, 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ जिसमें छात्र तथागत, सत्यजीत, गौरव, शशांक, 400 मीटर में रनअप घोषित हुए जबकि साईिकल रेस में सूरज कुमार सौम्या आनंद, मनीष कुमार, उंची कूद में सौम्या, सौरव, अमन, विक्कु, अभिषेक, सत्यजीत, लम्बी कूद में दीपक वर्मा, अलोक, अमृत, 100 मीटर रेस में विकास कुमार, प्रीति, रूपम, इशु रंजन, शाकिब, हिमांशु, श्रवण कुमार रन आप रहे इस अवसर पर व्यवस्थापाक प्रवीण कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खेलों में बेहतर कैरियर बनाएं छात्र
खेलों में बेहतर कैरियर बनाएं छात्र मानस विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनफोटो-2,3 जहानाबाद(सदर). मानस विद्यालय बभना के प्रांगण में आज दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एस एस कॉलेज में प्राचार्य डाॅ सुरेंद्र शर्मा एवं संस्था के संरक्षक सुदर्शन शर्मा ने शांति के प्रतिक कबूतर उड़ाकर एवं नारियल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement