24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुई ट्रांसफार्मर की आपूर्ति

नहीं हुई ट्रांसफार्मर की आपूर्ति वंशी (अरवल). मुंगिला मुसहरी बस्ती में महादलितों ने सरकार से कई बार बिजली की गुहार की लगायी, लेकिन तार पोल लगने के बाद भी महादलित बस्ती में बिजली नही जली. जिसके कारण आज भी इस क्षेत्र के लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. इमामगंज जमहास पंचायत के मुखिया महेश […]

नहीं हुई ट्रांसफार्मर की आपूर्ति वंशी (अरवल). मुंगिला मुसहरी बस्ती में महादलितों ने सरकार से कई बार बिजली की गुहार की लगायी, लेकिन तार पोल लगने के बाद भी महादलित बस्ती में बिजली नही जली. जिसके कारण आज भी इस क्षेत्र के लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. इमामगंज जमहास पंचायत के मुखिया महेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गांव में बिजली आपूर्ति करवाने के लिए बहुत प्रयास करने के बाद तार-पोल ग्रामीणों के सहयोग से ठेकेदार द्वारा लगाया गया. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण ट्रांसफाॅर्मर की आपूर्ति नहीं की गयी. ग्रामीण दशरथ मांझी कहते है काफी प्रयास के बाद बस्ती में तार और पोल लगने के बाद आशा जगी थी कि इस बस्ती में भी बिजली की रोशनी होगी. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक बिजली नही जली. गांव से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर पावर ग्रीड शांतिपुरम अतौलह है. जहां से पुरे अरवल जिले के गांव वस्ती एवं बाजारो को रौशन कर रहा है लेकिन महज कुछ ही दूरी पर बसा मुंजीला मुसहरी में बिजली के अभाव मे अंधेरा पसरा रहता है. दो जिला के सीमा पर बसे इस महादलित बस्ती में सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस महादलित बस्ती की आबादी पांच सौ से उपर है फिर भी यहां पेयजल ,नाली ,स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं..मोती मांझी कहते है कि बिजली के लिए ग्रामीण एकजुट होकर धरना -प्रदर्शन करेंगे . इस बस्ती को राजीव गांधी विद्युत योजना के लाभ से दूर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें