17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया गया

45 प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया गयाजहानाबाद (सदर). नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के तत्वावधान में ग्रामोदय सेवा विकास वेलफेयर संस्थान कामदेव बिगहा द्वारा ईसा कंप्यूटर जोन होरीलगंज में चल रहे जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण का आज समापन हो गया. यह प्रशिक्षण विगत 10 दिसंबर से ही युवाओं के बीच दिया जा रहा था. समापन […]

45 प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया गयाजहानाबाद (सदर). नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के तत्वावधान में ग्रामोदय सेवा विकास वेलफेयर संस्थान कामदेव बिगहा द्वारा ईसा कंप्यूटर जोन होरीलगंज में चल रहे जीवन कौशल विकास प्रशिक्षण का आज समापन हो गया. यह प्रशिक्षण विगत 10 दिसंबर से ही युवाओं के बीच दिया जा रहा था. समापन पर रामलखन सिंह यादव कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ अवधेश प्रसाद ने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण युवा ओं के लिए काफी फायदेमंद होगा. समाजसेवी महेंद्र कुमार सिंह ने युवाओं को देश के निर्माण के लिए अपने-आप में नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर बल दिया. प्रशिक्षण के समापन के बाद नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक नरेंद्र राम ने 45 प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया. इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य शशिभूषण कुमार, सुरेंद्र मोहन, नंद कुमार, रविकांत कुमार, देवेंद्र कुमार, सचिव गीता कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें