पूर्व सांसद रामाश्रय सिंह का निधन
जहानाबाद : जिले के कम्युनिस्ट नेता और पूर्व सांसद रामश्रय प्रसाद सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वे 94 वर्ष के थे. बताया गया कि वे बीते कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे. उनका इलाज पटना के फोर्ड हॉस्पीटल में चल रहा था. रामाश्र्रय यादव जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद रहे. वे दो बार घोसी विधानसभा क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे अपने पीछे बेटे अजीत कुमार और अनिल कुमार समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
इधर, पूर्व सांसद के निधन पर राजद नेताओं व बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. पूर्व सांसद के रूप में जिले के एक बड़े, कर्मठ और जुझारु नेता खाे देने का जिक्र करते हुए नेताओं ने कहा कि यह मगध की धरती के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक व्यक्त करनेवालों में राजद प्रवक्ता डॉ शशिरंजन यादव उर्फ पप्पू यादव, धर्मपाल यादव, परमहंस राय, विजय मंडल, अन्नु वर्मा, सत्येंद्र चंद्रवंशी, जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी व छत्रधारी यादव शामिल हैं.