नौकरी के लिए भटक रहा राष्ट्रीय पदक विजेता विकलांग खिलाड़ीवर्ष 2006 से लगातार हासिल कर रहा स्वर्ण पदक फोटो-9 जहानाबाद(नगर). पारा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊंची कूद, 100 मीटर रेस और शॉट पुट इवेंट में बिहार के लिए वर्ष 2006 से लगातार स्वर्ण पदक हासिल करने वाला विकलांग खिलाड़ी आज नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है. विकलांगता को अपने लिए अवसर बनाने वाला जिले के कड़ौना निवासी एथलिट अजीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है. यह खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति के बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर एक दर्जन से अधिक मेडल जीते हैं.लेकिन आर्थिक हालात खराब रहने के कारण उसे आगे बढ़ने में परेशानी हो रही है. भारतीय पारा ओलम्पिक एथलेटिक्स टीम में इस खिलाड़ी का तीन बार चयन हुआ लेकिन पैसे के अभाव में वह अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रह गया. इस खिलाड़ी ने वर्ष 2013-14 में झारखंड और बंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 400 मीटर में स्वर्ण जीता है. उसके इस उपलब्धि के लिए बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान समारोह में नौ बार सम्मानित किया गया है. वहीं वर्ष 2007 में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सोनिया गांधी ने भी उसे सम्मानित किया था. लेकिन आज यह खिलाड़ी खेलकोटे से नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है. यह खिलाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक गुहार लगा चुका है लेकिन अब तक उसे नौकरी नहीं मिली है. उसका कहना है कि दूसरे राज्यों में पदक विजेता सभी खिलाडि़यों को राज्य सरकार ने खेल कोटा से नौकरी दे रखी है लेकिन उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है.
BREAKING NEWS
नौकरी के लिए भटक रहा राष्ट्रीय पदक विजेता विकलांग खिलाड़ी
नौकरी के लिए भटक रहा राष्ट्रीय पदक विजेता विकलांग खिलाड़ीवर्ष 2006 से लगातार हासिल कर रहा स्वर्ण पदक फोटो-9 जहानाबाद(नगर). पारा ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊंची कूद, 100 मीटर रेस और शॉट पुट इवेंट में बिहार के लिए वर्ष 2006 से लगातार स्वर्ण पदक हासिल करने वाला विकलांग खिलाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement